जामनगर-अमृतसर भारत माला एक्सप्रेस-वे के रास्ते पनप रहा नशे का नेटवर्क सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती दे रहा भारत माला प्रोजेक्ट
Drug-network-is-flourishing-through-Jamnagar-Amritsar-Bharat-Mala-Expressway |
जामनगर-अमृतसर भारत माला एक्सप्रेस-वे के रास्ते पनप रहा नशे का नेटवर्क सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती दे रहा भारत माला प्रोजेक्ट
सांचौर ( 27 मई 2024 ) प्रदेश में नशा गहरी जड़ें जमा चुका है। अवैध शराब और ड्रग्स की सप्लाई बड़े पैमाने पर हो रही है। इसका एक जरिया बना है आरामदायक और कम समय में लंबी दूरी तय करने वाला जामनगर-अमृतसर भारतमाला एक्सप्रेस-वे। एक्सप्रेस-वे पर नशे का नेटवर्क तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। चैकपोस्ट और सुरक्षा उपायों के अभाव में तस्कर इस रास्ते से राजस्थान व गुजरात में नशा पहुंचा रहे हैं। इस कारण सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के लिए अभी से यह एक्सप्रेस-वे चुनौती बन गया है।
पंजाब में स्मैक, एमडी के साथ शराब तस्करी का बड़ा नेटवर्क है। दूसरी तरफ, शराबबंदी के कारण गुजरात में शराब की डिमांड रहती है। यह शराब अवैध रूप से पंजाब से गुजरात पहुंचती है। ऐसे में पंजाब से लेकर जालोर-सांचौर के तस्करों का गिरोह सक्रिय है। एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में है। पुलिस की निगरानी ज्यादा नहीं है। इस स्थिति में यह एक्सप्रेस-वे तस्करी में अहम किरदार निभा रहा है।
तस्करी का ताल्लुक पंजाब-हरियाणा से ज्यादा
सांचौर और जालोर पुलिस की ओर से हर माह औसतन 10 के करीब शराब और स्मैक-एमडी तस्करी के मामले में कार्रवाई की जाती है, जिसमें से लगभग 80 प्रतिशत मामलों का जुड़ाव पंजाब या हरियाणा से सामने आ रहा है।
1,257 किमी लंबा राजमार्ग, सुरक्षा नहीं
जामनगर-अमृतसर भारत माला एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 1257 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेस-वे पंजाब को राजस्थान के रास्ते गुजरात तक जोड़ता है। एक्सप्रेस-वे में यह दूरी 15 से 16 घंटे में तय होती है। एक्सप्रेस-वे पर कुछ जगह काम चल रहा है तो कई जगह इसका उपयोग किया जा रहा है, लेकिन पूरे राजमार्ग पर सुरक्षा कहीं नहीं है। इसका तस्कर फायदा उठा रहे हैं।
ये बड़े शहर कनेक्ट
अमृतसर से बठिंडा की दूरी 154.886 किमी, बठिंडा से चौटाला 85.1 किमी, चौटाला से रसीसर 252.8 किमी, रसीसर से देवगढ़ 175.75 किमी, देवगढ़ से सांचौर की दूरी 208.54 किमी है। इस तरह से इन सभी प्रमुख शहरों में ड्रग्स और शराब तस्करी के प्वाइंट है। वहीं, सांचौर से गुजरात राज्य में संथालपुर की दूरी 125.18 किमी है। इसी तरह संथालपुर से मलिया 124 किमी और मलिया से जामनगर की दूरी 131 किमी है। इस रूट से राजस्थान में ही हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बालोतरा, बाड़मेर, जालोर, सांचौर जिले की कनेक्टिविटी है और एक्सप्रेव-वे तस्करों को बड़ा सुगम नेटवर्क प्रदान करने वाला है।
केस-1
29 जनवरी 2024 को बालोतरा पुलिस ने अमृतसर-जामनगर ग्रीन कॉरिडोर (भारत माला एक्सप्रेस हाईवे) रेकी करते हुए दो ट्रक जब्त किए। पुलिस ने दोनों से 530 व 470 कर्टन पंजाब निर्मित शराब बरामद की। ये शराब गुजरात तक पहुंचाई जानी थी। इनकी कीमत 1 करोड़ थी।
केस-2
पुलिस ने 8 मई को तेजी से दौड़ रही गुजरात पासिंग कार को पीछा कर रुकवाया। बागोड़ा थाना क्षेत्र के भारत माला एक्सप्रेस-वे पुल के पास कार की तलाशी ली तो शराब के 100 कार्टन बरामद हुए। तस्कर पुलिस को चकमा देते रहे, बाद में बताया कि शराब की सप्लाई गुजरात में की जानी थी।
तस्करी का ताल्लुक पंजाब-हरियाणा से ज्यादा
इनका कहना है कि
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर तस्करी की संभावनाओं को लेकर गश्त व्यवस्था में सुधार के लिए चौकी का प्रस्ताव पूर्व में भेजा गया था। बालोतरा एसपी रहते हुए भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के सहयोग से दो माह में ही 12 से अधिक कार्रवाई की थी। जल्द ही नशे की तस्करी को रोकने के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए स्पेशल टीम भी गठित की जाएगी।
– हरिशंकर,
एसपी, सांचौर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें