खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े उपभोक्ताओं की ई केवाईसी को लेकर राशन डीलरों को दिया प्रशिक्षण - BHINMAL NEWS
Training-given-to-ration-dealers-regarding-e-KYC-of-consumers-connected-with-food-security-scheme |
खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े उपभोक्ताओं की ई केवाईसी को लेकर राशन डीलरों को दिया प्रशिक्षण - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 28 मई 2024 ) BHINMAL NEWS राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े सभी उपभोक्ताओं की ई केवाईसी को लेकर आज जिला रसद अधिकारी आलोक झारवाल ने भीनमाल वह जसवंतपुरा ब्लॉक के राशन डीलर को भीनमाल पंचायत समिति सभाभवन में दोनों ब्लॉक के राशन डीलर को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया
जिसमें जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े सभी लाभार्थियों की पॉश मशीन पर बायोमेट्रिक लगाकर सत्यापन अनिवार्य करे अगर किसी उपभोक्ता का बायोमेट्रिक सत्यापन मैच नही हो रहा है तो आइरिश स्केनर से सत्यापित करे राशन डीलर को कैसे ई केवाईसी अपनी पॉश मशीन से करनी है उस सम्बंधित सम्पूर्ण ट्रेनिंग प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई पर्वतन निरीक्षक नमिता नारवाल ने बताया कि राशन डीलर इस कार्य को 30 जून तक कम्प्लीट करावे इसके साथ हर राशन की दुकान पर पौधरोपण भी करे एव राशन डीलर से सम्बंधित अन्य योजनाओं पशु आहार छोटू गैस सिलेंडर से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी आलोक झारवाल पर्वतन निरीक्षक नमिता नारवाल प्रदीप परिहार राशन डीलर प्रवक्ता वरदाराम देवासी जवाराम मेघवाल खान सिंह पारश घाची बाबूलाल पुरोहित समेराराम भील सोनाराम जाट कमलेश माली दीपक राजपुरोहित धर्माराम बेसराराम शम्भू सिंह सहित सभी राशन डीलर उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें