अवैध बजरी से भरा ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त , 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
Action-against-those-who-illegally-mine-and-transport-gravel |
अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही - Action against those who illegally mine and transport gravel
जालौर ( 21 मई 2024 ) JALORE NEWS जालौर जिले में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली को किया जब्त, आरोपी अनवर खान निवासी रामपुरा कॉलोनी जालौर को किया गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मामला किया दर्ज, कोतवाली थाना अधिकारी जसवंतसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई।
जालौर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी जसवंतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचद्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी, वृत जालोर के सुपरविजन में श्री जसवन्तसिंह निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी कोतवाली जालोर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम श्री चतुराराम उपनिरीक्षक मय पुलिस जाब्ता द्वारा आज दिनांक 21.05.2024 को अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने पर आरोपी अनवर खां पुत्र भवरू खां जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी गोडिजी वाडिया रामपुरा कॉलोनी जालोर पुलिस थाना कोतवाली जालोर को गिरफ्तार कर अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन ट्रेक्टर मय ट्रोली को जब्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री जसवंतसिंह थानाधिकारी,
2. श्री चतुराराम उपनिरीक्षक,
3. श्री मुकेश कुमार चालक कानि 1151,
4. श्री अमितसिंह कानि 160 पुलिस थाना जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें