30 बेड वाले अस्पताल मे मात्र 5 बेड, मरीज परेशान , कोटा कमिश्नर ने बेड की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
lThe-commissioner-inspected-the-hospital |
आयुक्त ने किया अस्पताल का निरीक्षण - The commissioner inspected the hospital
लबान / कोटा ( 21 मई 2024 ) क्षेत्र के देईखेड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने ओचक निरीक्षण किया इस दौरान आयुक्त ने अस्पताल परिसर में व्यवस्थाओ का जायजा लिया और अधिकारियों को अस्पताल में तत्काल बेड समेत अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए मंगलवार दोपहर को संभागीय आयुक्त कोटा उपखण्ड अधिकारी कैलास गुर्जर बी सी एच एम ओ जितेंद्र सेंगर के साथ मेगा हाइवे के किनारे स्थित अस्पताल में पहुची ओर वँहा पर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर ललित मीणा से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अस्पताल में पर्ची काउंटर प्रसूति कक्ष प्रथमिक उपचार कक्ष जांच कक्ष एक्स -रे रूप ओषधि कक्ष भर्ती वार्ड ओपीडी परिसर आदि का निरीक्षण किया
इस दौरान आयुक्त ने अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जताई ओर साथ हीअस्पताल प्रभारी को भर्ती वार्ड व इंजेक्शन रूम को अलग अलग संचालित करने के निर्देश दिये
ताकि भर्ती वार्ड में अनावश्यक भीड़ नही लगे आयुक्त ने इस दौरान साथ मे मौजूद लाखेरी उपखण्ड अधिकारी कैलास गुर्जर व बी सी एच एम ओ जितेंद्र सेंगर को तत्काल अस्पताल में मोर्चरी के के बजट उपलब्ध करवाने मरीजो के लिये आवश्यक बेड उपलब्ध उपलब्ध करवाने समेत क्षेत्र के भामाशाह व आर एम आर एम कमेटी के सदस्यों से अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर कर उद्यान विकसित करवाने के लिये निर्देश दिए
@@@@@##
अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टर व बेड की कमी से करवाया अवगत
देईखेड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश व्यास ने आयुक्त को अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टर व बेड की कमी से अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांबो के लोग यंहा इलाज के लिये आते है परन्तु यंहा स्वीकृत 30 में से मात्र 5 ही बेड उपलब्ध होने विशेषज्ञ डाक्टर के पद रिक्त होने से मरीजो परेसानी उठानी पड़ती है और एक ही बेड ही बेड पर दो दो मरीजो लिटाना पड़ता है जिसके चलते मरीजो को बीस किलोमीटर दूर लाखेरी व कापरेन जाना पड़ता है
@@@###
एक सफ्ताह में उपलब्ध हो जाएंगे बेड
अस्पताल के नए भवन में शिप्ट होने के बाद से यंहा मरीजो को संख्या बढ़ गई है और अब एक सफ्ताह में अस्पताल को पर्याप्त बेड उपलब्ध हो जाएंगे जितेंद्र सेंगर बी सी एच एम ओ
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें