ग्रीष्मकाल एवं वर्षाकाल में विद्युत संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए वृत स्तर पर अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित - JALORE NEWS
![]() |
Additional-control-rooms-have-been-set-up-at-the-circle-level-to-resolve-electricity-related-complaints-during-summer-and-rainy-season. |
ग्रीष्मकाल एवं वर्षाकाल में विद्युत संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए वृत स्तर पर अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित - JALORE NEWS
जालोर ( 27 मई 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति में व्यवधान सम्बन्धी शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तर पर वृत कार्यालय में हेल्प डेस्क संचालित है जिसके नम्बर 9257031353 एवं 9257031354 है। इसी तरह निगम स्तर पर भी टोल फ्री नम्बर 18001806045 नियंत्रण कक्ष संचालित है।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस.राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2024 में ग्रीष्मकाल एवं वर्षाकाल में जिले में पेयजल योजनाओं एवं आमजन को विद्युत आपूर्ति सुचारू एवं निर्बाध बनाये रखने, विद्युत आपूर्ति में आने वाले व्यवधान को तत्काल दुरूस्त करने एवं दूरभाष पर प्राप्त होने वाली दुर्घटना, नुकसान, विद्युत व्यवधान व अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निवारण करने तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर संचालित हेल्प डेस्क के अलावा जिला मुख्यालय पर एक और वृत स्तरीय अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिनके दूरभाष नम्बर 02973-222535 है, जो 24 घंटे ‘‘राउण्ड दी क्लॉक‘‘ कार्यशील रहेगा।
उन्होंने बताया कि आमजन अपनी विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायत संबंधित क्षेत्र के हेल्पडेस्क व नियंत्रण कक्ष के नम्बरों पर दर्ज करवाकर निवारण करवा सकते हैं। हेल्प डेस्क व नियंत्रण कक्ष पर किसी कारणवश सम्पर्क नहीं होने अथवा दर्ज शिकायत का निवारण नहीं होने की स्थिति में उपभोक्ता अपने सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं से भी सम्पर्क स्थापित कर अपनी विद्युत संबंधी शिकायत दर्ज करवाकर निवारण करवा सकते हैं।
सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं से भी विद्युत समस्या के निवारण के लिए किया जा सकेगा सम्पर्क
उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता (पवस) जालोर के मो.नं. 9413359489, कनिष्ठ अभियंता (शहर) जालोर के नंबर 9414058069, कनिष्ठ अभियंता (पवस) जालोर-बी के नंबर 9413359507, कनिष्ठ अभियंता, रीको, जालोर के नंबर 9413359506, कनिष्ठ अभियंता, गोदन के नंबर 9950260775, सहायक अभियंता (पवस) बागरा के नंबर 9413359490, कनिष्ठ अभियंता (पवस) बागरा के नंबर 9413359505, कनिष्ठ अभियंता, भागली सिंधलान के नंबर 8005564266, कनिष्ठ अभियंता, चूरा के नंबर 9413359508, कनिष्ठ अभियंता, सियाणा के नंबर 9413359509, सहायक अभियंता (पवस), आहोर के नंबर 9413359491, कनिष्ठ अभियंता (पवस) आहोर के नंबर 8560016038, कनिष्ठ अभियंता (पवस) अजीतपुरा के नंबर 8560016038, कनिष्ठ अभियंता (पवस), भाद्राजून के नंबर 7340198440, 8560016038, सहायक अभियंता (पवस) उम्मेदपुर के नंबर 9413359492, कनिष्ठ अभियंता, उम्मेदपुर के नंबर 9413359514, कनिष्ठ अभियंता, हरजी के नंबर 9413359513, कनिष्ठ अभियंता, चांदराई के नंबर 9413359514, सहायक अभियंता (पवस), सायला के नंबर 9413359493, कनिष्ठ अभियंता, सायला के नंबर 9413359515, कनिष्ठ अभियंता, पोषाणा के नंबर 8952827489, कनिष्ठ अभियंता, आसाणा के नंबर 9413359516, सहायक अभियंता (पवस) जीवाणा के नंबर 8003953838, कनिष्ठ अभियंता, जीवाणा के नंबर 9610634630, कनिष्ठ अभियंता, बावतरा के नंबर 9610634630, कनिष्ठ अभियंता, सिराणा के नंबर 9610634630, सहायक अभियंता (पवस) उम्मेदाबाद के नंबर 9413359494, कनिष्ठ अभियंता, उम्मेदाबाद के नंबर 9413359520, कनिष्ठ अभियंता, मांडवलाके नंबर 9413359519, कनिष्ठ अभियंता, केशवना के नंबर 7793043491, सहायक अभियंता (पवस) भीनमाल के नंबर 9413359495 व 9413373048, कनिष्ठ अभियंता, भीनमाल के नंबर 9413359521, कनिष्ठ अभियंता, भीनमाल ग्रामीण के नंबर 9783811875, कनिष्ठ अभियंता, पुनासा के नंबर 9783811875, कनिष्ठ अभियंता, दासपां के नंबर 9414058071 व 9694305560, सहायक अभियंता (पवस), जसवंतपुरा के नंबर 7296873312, कनिष्ठ अभियंता, राजपुरा के नंबर 9672135501, कनिष्ठ अभियंता, जसवंतपुरा के नंबर 7297877086, कनिष्ठ अभियंता, डोरडा के नंबर 9571628314, सहायक अभियंता (पवस) रामसीन के नंबर 9413359497, कनिष्ठ अभियंता, रामसीन के नंबर 9413359533 व 9461007984, कनिष्ठ अभियंता, भरूडी के नंबर 7877745291 तथा कनिष्ठ अभियंता, मोदरा के नंबर 9413359533, व 9461007984 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के वोल्टेज कम आने की शिकायतों के निवारण के लिए ऊण ग्राम में 16 केवीए के 3 नये सिंगल फेज ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं साथ ही ग्राम ऐलाना में भी दो नये ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं। ग्राम बाकरा में भी 40 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाकर शुरू किया गया है तथा अन्य उपभोक्ताओं के भी जिनके वोल्टेज की कमी है, उनके वोल्टेज सुधार के लिए उचित कार्यवाही की जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें