क्लब ने वाटर कूलर भेट किया - JALORE NEWS
The-club-donated-a-water-cooler |
क्लब ने वाटर कूलर भेट किया - JALORE NEWS
जालौर ( 27 मई 2024 ) JALORE NEWS जालौर शहर के मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य कल्याण केंद्र में लायनेस क्लब जालौर की अध्यक्ष मंजू बोहरा की ओर से एमसीएच में आने वाले मरीजों के लिए पीने के लिए ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर भेट किया गया है।
एमसीएच प्रभारी डॉक्टर नैनमल परमार ने बताया कि लायनेस क्लब जालौर की ओर से एमसीएच सेंटर में वाटर कूलर लगाया गया है जिससे एमसीएच में आने वाले मरीजो एवम उनके परिजनों को इस तेज गर्मी में शीतल पेयजल मिल सकेगा। लायनेस क्लब द्वारा जालोर में कई सामाजिक कार्यकर्म करवा कर यह महिलाएं सेवा का कार्य कर रही है वही लायनेस क्लब अध्यक्ष से सभी को ऐसे पुनीत कार्य में अपना योगदान देने कि बात कही वही एमसीएच मे वाटर कूलर लगाने पर प्रभारी डॉ.परमार ने लायनेस क्लब का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पीएमओ डॉ. पूनम टॉक ,उप नियंत्रक डॉ.राजेश शर्मा, एसएनओ गुलजार अली, लायनेस क्लब सचिव पायल सिद्धावत,शकुंतला मूंदड़ा ,कुसुम बंसल ,शारदा चौधरी, रचना जेथलिया सहित उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें