हाली अमावस्या को देखा शगुन, अच्छी बारिश के मिले संकेत - BHINMAL NEWS
Auspicious-sign-of-good-rain-seen-on-recent-Amavasya |
हाली अमावस्या को देखा शगुन, अच्छी बारिश के मिले संकेत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 मई 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय संतोषी माता मंदिर प्रांगण में हाली अमावस्या पर शगुन देखा गया । अच्छी बारिश होने के संकेत मिले, सात लोटों में पानी भरकर दो घंटे पूजा की ।
वैशाख वदी अमावस्या पर स्थानीय संतोषी माता मंदिर में बुधवार को अच्छे जमाने की आश को लेकर लोगों ने शगुन देखे। जिसमें अच्छी बारिश होने के संकेत मिले है। ग्रामीण मंगलसिंह भाटी ने बताया कि वैशाख वदी हाली अमावस्या पर परंपरा के अनुसार स्थानीय एवं आस-पास के गांव में बारिश को लेकर शगुन देखा गया।
संतोषी माता मंदिर में बुधवार को दो घंटे तक चली विशेष पुजा-अर्चना और पुराने समय से चली आ रही शगुन देखने की परंपरा के अनुसार लोगों ने मिट्टी के सात लोटों में जल भरकर तणियां प्रथा के तहत शगुन देखे गए। जिसमें इस साल अच्छी बारिश होने का संकेत मिले है।
यह रहे मौजूद
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर भगवानाराम, ओखाराम माली, जीएम परमार, माधाराम सोलंकी, प्रतापाराम चौहान, कलाराम चौहान, बगदाराम चौहान, कस्तूराराम परमार, प्रभुराम चौहान, उकाराम चौहान, चोपाराम चौहान, प्याराराम चौहान, कालूराम परमार, बगदाराम परमार, कस्तूराराम चौहान, गणपतलाल चौहान, लालाराम परमार, चंपालाल, प्रतापराम भाटी समेत कई मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें