विद्यार्थियों द्वारा परिडा लगाया गया - BHINMAL NEWS
curtain-was-put-up-by-the-students |
विद्यार्थियों द्वारा परिडा लगाया गया - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 मई 2024 ) BHINMAL NEWS ममता विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान मूलेवा आहोर में संस्था प्रधान हिम्मताराम माधव एवं परीक्षा प्रभारी जगदीश जोगसन द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।
विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम दिवस एवं अध्यापक अभिभावक बैठक में अभिभावकों ने बच्चों को परीक्षा परिणाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का माला पहनाकर हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अध्यापक अभिभावक बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार विद्यालय प्रांगण में हमारे छोटे-छोटे विद्यार्थियो के हाथों से पानी के परिंदे लगा कर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर बच्चों को पुन्यार्थ कार्य के संस्कार भी दिये गये।
इस अवसर पर संस्था प्रधान हिम्मताराम माधव ने भी बैठक में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गर्मियों में जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ता है, बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी ढूंढ पाना भी उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते हैं। इसलिए उन पक्षियों के लिए दाना- पानी, उपलब्ध करवाएं, ताकि वे खाने-पानी की तलाश में ही दम न तोड़ दें। इसकी शुरूआत विद्यालय प्रांगण से करते हुए विद्यार्थियों को अपने घर मे भी परींदे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं, अभिभावकों एवं विधार्थियों को निवेदन किया कि आप और बच्चे मिलकर इस परोपकार के काम को रोजमर्रा के कार्य के साथ जोड़ लें। यदि हम इस पुण्य काम को करने में अपनी सहभागिता निभाएंगे तो यकीनन, हजारों प्यासे पक्षियों की जान बचा पाएंगे और नन्हें मुन्नों में संस्कार, परोपकार एवं सेवा के भाव जागृत कर पाएंगे।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस बैठक में विधालय के संस्था प्रधान हिम्मताराम माधव एवं परीक्षा प्रभारी जगदीश जोगसन भंवरलाल चौधरी, हिम्मत बोस, नरेन्द्र पारंगी, लक्ष्मी चौधरी ओटाराम बस ड्राइवर सहित सोनाराम मेघवाल, रुपाराम देवासी, मंगलाराम पटेल, छगन भाई माली, ममता माली, मंजू देवी, नारंगीदेवी,मंछा चौधरी, भीखाराम चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें