Jalore News
कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत 23 मई को आएंगे ओड़वाडा गांव में - JALORE NEWS
Congress-Lok-Sabha-candidate-Vaibhav-Gehlot-will-come-to-Odwada-village-on-May-23 |
कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत 23 मई को आएंगे ओड़वाडा गांव में - JALORE NEWS
जालौर ( 22 मई 2024 ) JALORE NEWS कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत 23 मई,2024 गुरुवार शाम 5 बजे आहोर उपखंड क्षेत्र के ओड़वाडा गांव आयेंगे।
जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि वैभव गहलोत कल ओड़वाडा के पीड़ित ग्रामीण परिवारों से मुलाकात करेंगे। साथ ही ओड़वाडा प्रकरण सम्बंधित विधिक एवं कानूनी पक्ष की जानकारी सहित ग्रामीणों से रूबरू होंगे। पूर्व में भी वैभव गहलोत ग्रामीण परिवारों से मिलकर हालात से अवगत हुए थे। इस दौरान कांग्रेस के समस्त स्थानीय नेतागण मौजूद रहेंगे।
कुम्पावत ने बताया कि उक्त प्रकरण हेतु कांग्रेस की स्थानीय नेतागणो की टीम प्रकरण के समस्त कानूनी पहलू पर कार्य कर रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें