10.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद , 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
Motorcycle-used-in-drug-smuggling-seized |
अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त - Motorcycle used in drug smuggling seized
जालौर ( 23 मई 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली जालोर में एक प्रकरण दर्ज किया गया है जिसके बाद जालोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 22.05.2024 को जालोर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध सख्त अभियान चलाया गया है जिसके तहत् 10.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया है और साथ ही साथ में अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त किया गया है तथा जालोर शहर के 02 अभियुक्तो को भी गिरफ्तार किया गया है।
जालौर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी जसवंतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी, जालोर के निकटतम सुपरविजन में श्री जसवंतसिंह निपु थानाधिकारी कोतवाली मय जाब्ता द्वारा दिनांक 22.05.2024 को कस्बा जालोर में एक मोटरसाईकिल नम्बर आर जे 04 एस ए 3219 पर सवार दो युवक महेन्द्र कुमार पुत्र लाला राम जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी मेघवालो का वास सरदारगढ़ खेड़ा जालोर व दिनेश वैष्णव पुत्र श्री नारायण लाल जाति वैष्णव उम्र 19 साल निवासी गोडीजी वाडिया जालोर को दस्तयाब किया जाकर उनके कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुसार अवैध मादक पदार्थ स्मैक 10.5 ग्राम बरामद की गई।
दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रकरण धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया। अनुसंधान जारी है ।
अपील-
जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी जगह नशे के सामान की बिकी या नशा करने वाले लोगो के बारे में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तुरन्त पुलिस नियत्रंण कक्ष जालोर के टेलीफोन नम्बर 02973-224031 अथवा मोबाईल नम्बर 8764516201 पर सूचित करें। सभी आमजन से अपील की जाती है कि आपके परिवार मे कोई भी व्यक्ति नशा कर रहा है तो जिला पुलिस से सम्पर्क करे जिसे नशामुक्ति केन्द्र से नशा छुडवाने हेतु प्रेरित कर नशा छुड़वाया जा सकें।
पुलिस टीमः-
1.श्री जसंवतसिंह थानाधिकारी,
2. श्री दानाराम सउनि,
3. श्री हनुमान राम कानि,
4. श्री सुरेन्द्र कानि,
5. श्री मुकेश कुमार चालक कानि पुलिस थाना कोतवाली जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें