अवैध हथकड़ शराब रखने वाले के विरूद्व कार्यवाही , 05 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद-
![]() |
01-accused-arrested |
01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार- 01 accused arrested
बागरा ( 23 मई 2024 ) जालोर जिले में अवैध शराब बरामदगी व तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागरा द्वारा जालोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 22.05.2024 को अवैध हथकड़ शराब रखने वाले के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 05 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद किया गया है और साथ ही साथ में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। फिल्हाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
बागरा पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब बरामदगी व तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री जीतसिंह थानाधिकारी बागरा मय टीम द्वारा दिनांक 22.05.2024 को बिबलसर में एक व्यक्ति को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध हथकढ़ शराब को बरामद की गई।
मुलजिम दिनेश कुमार पुत्र वचनाराम जाति पाउआ उम्र 45 साल निवासी वराड़ा पीएस बरलूट जिला सिरोही हाल आकोली पीएस बागरा को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम के विरूद्व प्रकरण संख्या 102 दिनांक 22.05.2024 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:-
1. श्री जीतसिंह उनि. थानाधिकारी,
2. श्री राजाराम हैडकानि 770,
3. श्री गौतमचन्द कानि. 1054,
4. श्री प्रवीण कुमार कानि. 288 पुलिस थाना बागरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें