बिजली एवं पेयजल आपूर्ति हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सेवाकार्य करने के दिए निर्देश - JALORE NEWS
Chief-Minister-Bhajan-Lal-Sharma-held-a-virtual-meeting-and-gave-instructions-to-protect-against-the-scorching-heat |
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल बैठक कर भीषण गर्मी के बचाव का दिया निर्देश - Chief Minister Bhajan Lal Sharma held a virtual meeting and gave instructions to protect against the scorching heat
जालोर ( 23 मई 2024 ) JALORE NEWS जालोर - सांचौर जिले सहित प्रदेश में बढ़ते गर्मी के प्रकोप से बचाव को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्ण संवेदनशील होकर कार्य कर रही हैं।
प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बढ़ती गर्मी से बचाव को लेकर भाजपा के सांसद, विधायकों, जिलाध्यक्ष्यों एवं जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर, सार्वजनिक स्थलों पर छाव एवं अस्पतालों में रोगियों को गर्मी से बचाव हेतु प्रबंधन सहित शहरी क्षेत्र में पानी बिछाकर तापमान में गिरावट के निर्देश दिए।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए बताया की सेवाकार्यों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति, बिजली कटौती की समस्या से ग्रस्त स्थलों की सूचना प्रशासन को देकर, सहयोग करना एवं पशु पक्षियों के लिए दाना, पानी की व्यवस्था संबंधित सेवाकार्य करने की अपील की।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार विभिन्न सेवा कार्यों हेतु भाजपा कार्यकर्ता सदैव तत्पर हैं, कोरोना जैसी महामारी में हम सभी ने मिलकर वायरस को हारने का काम किया था, उसी प्रकार इस बार बढ़ती गर्मी के प्रकोप से बचाव हेतु प्रशासन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
बिजली की अप्रत्याशित वृद्धि से हुई व्यवस्था भंग - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिजली कटौती को लेकर कहा की इस बार गर्मी बढ़ने के कारण, बिजली के उपयोग में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण, आपूर्ति कम हो रही हैं, जिसके समाधान हेतु सरकार कार्यरत हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते हुए बताया की बिजली आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता हैं, निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर सरकार प्रयत्नशील हैं, शीघ्र समाधान कर, जनता को राहत देने का काम किया जायेगा।
जिला अधिकारियों ने किए हेल्पलाइन नंबर जारी
बढ़ती गर्मी में जनता को राहत दिलाने हेतु जिला कलेक्टर सहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की आमजन को राहत देने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों सहित भाजपा जिला नेतृत्व द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं।
सांचौर जिला हेतु हेल्पलाइन नंबर
सांचौर जल और विद्युत नियंत्रण कक्ष - 02979-294048
डिस्कॉम (विद्युत वितरण) हेल्पलाइन - 9257031401, 9257031402
जलदाय विभाग नियंत्रण कक्ष - 02979-283624
जिला कलेक्टर नियंत्रण कक्ष - 02973222216
डिस्कॉम (विद्युत वितरण) हेल्पलाइन - 9257031353, 9257031354
जलदाय विभाग नियंत्रण कक्ष - 02979-283624
भाजपा हेल्पलाइन नंबर
जालोर - सांचौर जिला - 7231077700
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें