राजस्थान में लू से एक दिन में पांच की मौत , राजस्थान में पारा 48.8 डिग्री तक पहुंचा - JALORE NEWS
Five-people-died-in-one-day-due-to-heat-wave-in-Rajasthan-mercury-reached-48.8-degrees-in-Rajasthan |
राजस्थान में लू से एक दिन में पांच की मौत , राजस्थान में पारा 48.8 डिग्री तक पहुंचा - JALORE NEWS
जयपुर / जालोर ( 23 मई 2024 ) JALORE NEWS : राजस्थान लगातार बढ़ते तापमान से जूझ रहा है, गुरुवार को राज्य में संदिग्ध लू से पांच लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई। जालोर में एक महिला सहित चार और बालोतरा में एक युवक की जान गई है। भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती जिले बाड़मेर में लगातार दूसरे दिन का तापमान 48 डिग्री के पार पहुंचने के साथ यह दुनिया के दूसरे सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया है। गुरुवार को बाड़मेर का तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दुनिया के सबसे गर्म शहरों में देखा जाए तो पहले नंबर पर पाकिस्तान का जैकोबाबाद है। दुनिया के 15 गर्म शहरों में राजस्थान के पांच और शहर फलोदी, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और कोटा भी हैं।
जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बाड़मेर में लगातार दूसरे दिन भी तापमान 48.8 डिग्री रहा। बुधवार से राज्य के 22 जिलों में अगले तीन दिन के लिए लू (गर्मी) का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बालोतरा जिले की निर्माणाधीन रिफाइनरी में सुबह काम के दौरान मजदूर की तबीयत बिगड़ गई। अचेत अवस्था में उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं जालोर में एक महिला घर में काम करने के दौरान बेहोश हो गई। उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, जालोर, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर रहने लगा है। कई शहरों में तो रात 11-12 बजे तक हवा गर्म चलती है।
राज्य में कथि तौर पर लू लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई।
जालोर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमा शंकर भारती ने बताया कि आज अलग-अलग स्थानों से एक महिला सहित चार लोगों को जालोर जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: लू लगने के कारण मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।’’
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को एक महिला कमला देवी (40), दो अन्य चूना राम (60), पोपट राम (30) और एक अज्ञात व्यक्ति को लाया गया जिनकी मौत पहले ही हो चुकी थी।
जबकि चौथा व्यक्ति अज्ञात है।पचपदरा में, बाड़मेर रिफाइनरी में काम करने वाले दो लोगों - सहिंदर सिंह (41) और सुरेश यादव - को काम के दौरान बेहोश होने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पुलिस ने बताया कि सिंह की मौत हो गई जबकि यादव का इलाज चल रहा है।अधिकारियों ने कहा कि खैरथल जिले के इस्माइलपुर गांव में पांच मोर मृत पाए गए और क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी को इसका कारण माना जा रहा है।मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी
प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर-48.8
फलौदी-48.6
फतेहपुर-47.6
जैसलमेर-47.5
बीकानेर-47.5
जोधपुर-47.4
जालौर-47.3
कोटा -47.2
चूरू-47.0
डूंगरपुर-46.8
बीकानेर-46.5
श्रीगंगानगर-46.1
बारां-46.1
भीलवाड़ा-46
वनस्थली-45.6
चित्तौड़गढ़-45.5
आज इन जिलों में गर्मी का अलर्ट
रेड अलर्ट:-
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर पाली।
ऑरेंज अलर्ट:-
जालोर, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झालावाड़, दौसा, बूंदी, बारां
24, 25, और 26 मई को इन जिलों में गर्मी का अलर्ट
रेड अलर्ट:-
अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर व पाली है।
ऑरेंट अलर्ट:-
जालोर, झालावाड़, भीलवाड़ा और अजमेर है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें