अन्तराष्ट्रीयस्कूल दिवस पर जिला नेशनलस्कूल कॉन्फ्रेंस का आयोजन - JALORE NEWS
District-level-nursing-conference-organized-on-International-Nursing-Day |
अन्तराष्ट्रीय स्कूल दिवस पर जिला नेशनल स्कूल कॉन्फ्रेंस का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर (12 मई 2024) अन्तराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर जिला स्तरीय नर्सिंग कॉन्फ्रेंस आयोजित । नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह का समापन नर्सिंग क्षेत्र की समस्याओं पर की गई चर्चा , निजी नर्सेज की वेतन असमानता रहा मुख्य बिंदु ।
अन्तराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर जिलास्तरीय नर्सिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिला नर्सिंग छात्र संगठन जालौर के तत्वाधान में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह का समापन किया गया, नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल की अध्यक्षता में कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की गई जिसमें नर्सिंग सप्ताह के विजेताओं का हौशला अफजाई किआ गया , कॉन्फ्रेंस की उध्बोधन में जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि आज हम नर्सिंग सप्ताह मना रहे हैं पर वास्तव अभी तक नर्सिंग क्षेत्र में सरकारी सेवा में कार्यरत नर्सेज के अलावा किसी का भला नही हुआ है निजी अस्पतालों में सेवा दे रहे नर्सेज को आज भी सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन प्रोफेशनल नर्सेज का वेतन होता है दिहाड़ी मजदूर का वेतनमान भी हमारे साथी निजी नर्सेज का से ज्यादा होता है सरकार द्वारा निजी अस्पतालों पर नियमित प्रबंधन न होने के कारण नर्सेज को यहां 5 हजार से 10 हजार के बीच 8 से 10 घण्टे कार्य करना पड़ रहा है जिनकी सुनवाई सरकार द्वारा नही की जा रही है , नर्सेज इस तरह मानसिक शोषण का शिकार हो रहा है , आज निजी नर्सेज के लिए किसी भी तरह का सुरक्षा पॉलिसी नही है , कोरोना जैसी महामारी में भी निजी नर्सेज से निस्वार्थ सेवा दी जिसके चलते उनको पर्याप्त सम्मान भी नही दिया गया , नर्सिंग छात्र संगठन सरकार को पत्र लिखकर यह गुजारिश करेगा कि एक कमेटी मनाकर निजी नर्सेज के हितों में एक रिपोर्ट तैयार कर उनको पर्याप्त सम्मान और वेतनमान दिलावे , इसी तरह
International Nurses Day 2024:
बीमारी की तीमारदारी में लगी नर्स को सिस्टर भी कहा जाता है क्योंकि वो इतनी आत्मीयता से मरीज की देखभाल करती है कि मरीज उनका सम्मान करते हैं. हर अस्पताल में आपको मरीजों की देखभाल में लगी नर्सें देखने को मिल जाएंगी जिन्हें काफी सम्मान की नजर से देखा जाता है. इन्हीं नर्सों को सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को विश्व भर में नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है. आपको बता दें कि 1820 में इसी दिन मॉर्डल नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था. दुनिया भर में फ्लोरेंस नाइटिंगेल को लेडी विद दे लैंप के नाम से भी जाना जाता है. सेवा और समर्पण की प्रतीक कही जाने वाली नर्सों को सम्मान देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस दिन को विश्व नर्स दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया जा चुका है.अगर आपके घर में, आस पास, या कहीं परिचय में कोई नर्स है तो आप उसका धन्यवाद करने और सम्मान जताने के लिए कोट्स और मैसेज के जरिए उनको बधाई संदेश दे सकते हैं ।
इस अवसर पर जिला महासचिव सतीश मालवीय , उपाध्यक्ष जितेंद्र गर्ग , आहोर अध्यक्ष संजय सिंघल , पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश गर्ग , सचिव भपेंद्र परिहार , कैलाश गर्ग , दिलीप गर्ग वरिष्ठ साथी गोविंद कुमार , ट्यूटर रमेश सिंघल , सायला ब्लॉक इंचार्ज प्रकाश वालेरा , महिला संगठन मंत्री नगीना पठान , काव्य सिंह , सुमित्रा सिसोदिया , सवाईसिंह , सोहन खण्डप , फैंसी मीना , अरविंद , यशवंत , ओमप्रकाश , शाहरुख , सिमरन योगिता , सहित समस्त संगठन कर्मी व जिले के समस्त नर्सेज मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें