नर्सेज दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिंगल को याद किया - JALORE NEWS
Florence-Nightingale-remembered-on-Nurses-Day |
नर्सेज दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिंगल को याद किया - JALORE NEWS
जालोर ( 12 मई 2024 ) JALORE NEWS किसी के घाव को मरहम दिया है जो तुमने यही समझ खुदा की बंदगी की है ऐसी ही सेवा भावना की साक्षात प्रतीक मिस फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्म दिवस रविवार को सामान्य चिकित्सालय जालौर के ऊपरी हाल में चिकित्सा संयुक्त समन्वय समिति जालोर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के रूप में श्रद्धा के साथ मनाया गया
कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.गजानन्द शर्मा ,आयुष होम्योपैथी डॉ.नरेंद्र राठौड़, नर्सिंग अधीक्षक दयाराम चौहान, पुष्पेंद्र भारती कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह मंडलावत,विरमाराम राणा के आतिथ्य में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस को श्रद्धा के साथ मनाया गया इस अवसर पर अतिथियों ने मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया गया और सभी नर्सेज ने पुष्पांजलि देकर उनको याद किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने कहा की मिस फ्लोरेंस नाइटिंगल ने बीमार लोगों को ठीक करने के लिए बहुत सारा कार्य किया तथा अस्पतालों की हालत सुधारने के लिए बहुत सख्त प्रयास किये
नर्सेज को मरीजों की सेवा जैसे कार्य में नर्सेज कर्मियों को हमेशा अग्रणी रहना चाहिए नर्सेज की जन्मदात्री व लेडी ऑफ द लैंप फ्लोरल्स नाइटिंगल ने बिना स्वार्थ के मरीजों की सेवा करके महान कार्य कर मानवता का परिचय दिया इस तरह हम सभी नर्सेज को भी चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की सेवा करने का संकल्प करना चाहिए कि चिकित्सालय में आने वाले बीमार मरीज की सेवा कर महान कार्य में अपना पूरा सहयोग करें कार्यक्रम को डॉ .नरेंद्र राठौड़, दयाराम चौहान, पुष्पेंद्र भारती, गोविंदसिंह मंडलावत ,विरमाराम राणा , राधेश्याम सोलंकी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर चिकित्सालय की सभी नर्सेज ने मरीजों की सेवा का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर हजांराम सुनदेशा,हुकमाराम, छगनलाल गर्ग, रमजान खान, चंपालाल गहलोत, नारायणी सोनी प्रियंका खत्री, रामलाल चौहान चंपालाल परिहार , मानाराम,पारसमल डाबी, रमेश चितारा,पुरुषोत्तम गर्ग ,मोहम्मद ताहिर, मानाराम, जितेंद्र पार्टी ,अशोक बिश्नोई जब्बरमल ,मोहम्मदसाजिद , विनोद वैष्णव, वरदा राम जीवाराम सोलंकी,केशव ओझा मुकेश सैनी , भवर लाल, भभूताराम, किशोर गर्ग, शकील खान, मांगीलाल, सहीराम सहित कई नर्सेज उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें