मेघवाल समाज सुधार समिति की बैठक आयोजित - RANIWARA NEWS
Meghwal-Samaj-Sudhar-Samiti-meeting-organized |
मेघवाल समाज सुधार समिति की बैठक आयोजित - RANIWARA NEWS
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 12 मई 2024 ) RANIWARA NEWS मेघवाल समाज सुधार समिति 19 गांव परगना की बैठक का आयोजन रविवार को कस्बे में स्थित श्री पीथाराम जी महाराज आश्रम सूरजवाडा रोड़ मालवाड़ा में आयोजन किया गया !
जिसमें कार्यकारिणी विस्तार एवं नए सदस्यों को जोड़ने की चर्चा के साथ ही समाज सुधार के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ! वहीं कमेटी द्वारा निर्णय लेकर समिति की आगामी बैठक 19 मई 2024 रविवार को 10:00 बजें श्री पीथाराम जी आश्रम में आयोजन करने का निर्णय लिया गया !
इस दौरान बैठक में मेघवाल सुधार समिति के अध्यक्ष कांतिलाल वाघेला ,उपाध्यक्ष हंसाराम परमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार परमार , नेथीराम सोलंकी, प्रवक्ता जीवाराम चौहान पूरण ,रमेश कुमार मेघवाल , नरसी राम डाबी पोपटलाल वाड़ा, उकाराम कागमाला, वालाराम वाड़ा ,हरीश राठौड़ ,उदाराम सोलंकी, भरत वाघेला ,अर्जुन वाघेला ,राजेश सूरजवाड़ा सहित समाज के अन्य युवा बंधु उपस्थित रहें !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें