अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार ने पहचान पोर्टल पर पेंडेंसी के निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर सहित संबंधित अधिकारियों से चर्चा की - JALORE NEWS
Instructions-given-for-inspecting-various-offices-and-medical-institutions-and-resolving-pending-issues |
विभिन्न कार्यालयों व चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर पेंडेंसी निस्तारण के दिए निर्देश - Instructions given for inspecting various offices and medical institutions and resolving pending issues
जालोर ( 9 मई 2024 ) JALORE NEWS आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार व संयुक्त रजिस्ट्रार (जीवनांक) अशोक कुमार वर्मा ने बुधवार को पहचान पोर्टल पर जन्म-मृत्य व विवाह पंजीकरण की पेंडेंसी का निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर पूजा पार्थ, सीईओ जवाहर चौधरी व सीएमएचओ से चर्चा करने के साथ ही विभिन्न कार्यालयों व चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार अशोक कुमार वर्मा व उप निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित ने जिला कलक्टर पूजा पार्थ से पहचान पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही पेंडेसियों के निस्तारण को लेकर चर्चा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पेंडेंसी के संबंध में चर्चा की गई।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार अशोक कुमार वर्मा ने ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय, नगरपालिका आहोर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरा व सांथू का निरीक्षण कर पोर्टल पर प्रदर्शित सभी पेंडेंसियों का निस्तारण करवाया। उन्होंने पीएचसी में घटित जन्म-मृत्यु की घटनाओं के पंजीयन की स्थिति एवं ई-साइन पेंडेंसी के निस्तारण के लिए संबंधित उप रजिस्ट्रार को निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएचसी सांथू में एक प्रकरण में डिचार्ज के समय नवजात बच्चे को हाथों-हाथ जन्म प्रमाण पत्र जारी कर प्रदान किया।
उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय, नगर परिषद जालोर का भी निरीक्षण कर जन्म-मृत्यु व विवाह की घटनाओं का समय पर पंजीयन करने तथा पेंडेंसी निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जालोर का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उप निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मुकेश जोलिया, किशनसिंह व रघुवीर सोलंकी, संगणक अनिल कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश कुमार व मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें