बाबा रामदेव मंदिर की प्रतिष्ठा शुक्रवार को - BHINMAL NEWS
![]() |
Consecration-of-Baba-Ramdev-temple-on-Friday |
बाबा रामदेव मंदिर की प्रतिष्ठा शुक्रवार को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 मई 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के जुंजाणी बस स्टैंड के पास स्थित मेघवाल समाज बाबा रामदेव के नवनिर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 10 मई को होगी।
प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर बाबा रामदेव सेवा संस्थान के सह सचिव खेदाराम रोपसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर मेघवाल समाज हवेली पट्टी के लोगों में उत्साह है।
ये लेंगे कार्यक्रम में भाग
सह सचिव खेदाराम मेघवाल रोपसी ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, विधायक डाॅ. समरजीतसिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, रमीला मेघवाल, मंजू मेघवाल, पालिका अध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा सहित प्रतिष्ठा में हवेली पट्टी के 24 गांवों सहित जिले भर से लोग शिरकत करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें