मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व फले चुन्दड़ी आज, बाबा रामदेव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में निकली विशाल कलशयात्रा BHINMAL NEWS
The-consecration-of-the-temple-and-the-Chundari-festival-will-be-celebrated-today |
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व फले चुन्दड़ी आज, बाबा रामदेव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में निकली विशाल कलशयात्रा BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 मई 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय पुराने जुंजाणी बस स्टेशन के पास बाबा रामदेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गुरुवार को विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
मेघवाल समाज रामदेव सेवा संस्था हवेली पट्टी के अध्यक्ष पार्षद बागाराम परमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को पुराने जुंजाणी बस स्टैंड पर मेघवाल समाज द्वारा नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा नीम गोरिया खेतलाजी मंदिर, भाटो का वास, घाचियो का चौहटा, खारी रोड, हाईस्कूल रोड होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े पर विभिन्न चढ़ावा के लाभार्थी परिवार सवार हुए। शोभायात्रा में बाबा रामदेव के मधुर भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया।
इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं सिर पर कलश धारण करते हुए शोभायात्रा में चल रही थी। बाबा रामदेव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रथम दिन गणेश स्थापना व दूसरे पूजा रचना की गई , तीसरे दिन विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
इनका रहा सानिध्य
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में पीर बालक नाथ महाराज ढलोप, शंभूनाथ महाराज सैलानी चंचल प्राग मठ बाड़मेर, गणेशनाथ महाराज शिवनाथ आश्रम सांचौर, शिवनाथ महाराज रामचंद्र आश्रम भण्डार, दयालदास सहज ध्यान आश्रम आबू रोड की सानिध्य रहा । वही शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अनिल नागौरी, ललिता पवार, दीपिका पालीवाल, राजगुरु एवं नीलकंठ महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा धारा प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर मेघवाल समाज हवेली पट्टी 24 गांव भीनमाल के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों के हजारों लोगों मौजूद रहे । शुक्रवार को तोरण वंदना, मूर्ति विराजमान कलश स्थापना एवं फले चुन्दड़ी आयोजन किया जाएगा।
ये लेंगे कार्यक्रम में भाग
वही कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग एवं पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल मौजूद रहेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें