हीट वेव प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-subdivision-officer-will-be-the-nodal-officer-for-heat-wave-management |
हीट वेव प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी - JALORE NEWS
जालोर ( 7 मई 2024 ) JALORE NEWS आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में हीट वेव के प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी को नोडल नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि राज्य में गत वर्षों से तापमान में निरंतर वृद्धि होने तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ग्रीष्म ऋतु 2024 में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलने की संभावना है। मैदानी इलाकों में सामान्य से 4 से 8 दिनों की तुलना में विभिन्न हिस्सों में 10-20 दिन लू चलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ष 2024 में हीट वेव की स्थिति के प्रभावी शमन और प्रबंधन के लिए लू एवं ताप के बचाव से आमजन के राहत के लिए आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा ‘‘गर्मी/ताप की लहर (क्या करें और क्या ना करें) तैयारी मैं है समझदारी’’ एडवाईजरी जारी की गई है तथा जालोर जिले में हीट वेव के प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकन किया गया हैं
जिनके मोबाईल नम्बर 9413961132 व दूरभाष नम्बर 02973-222220 है।
राजस्थान के 14 जिलों में तीन दिन लू का अलर्ट, आसमान से बरसेंगे अंगारे
प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन जयपुर समेत चार संभागों में लू चलने और दिन में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका जताई है। प्रदेश के 14 से ज्यादा जिलों में हीटवेव का दौर रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री पार जा चुका है। जयपुर में बीते 24 घंटे में सीजन में पहली बार दिन में पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आज जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री से. व 8-9 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान हीटवेव/लू चलने की संभावना है।
इन जिलों में लू का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के आकलन के अनुसार बीकानेर, चूरू, जालोर, अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, बाडमेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर जिले में आज से 10 मई तक भीषण गर्मी का दौर सक्रिय रहने का अलर्ट जारी किया है।
वहीं कल से अगले तीन दिन तक जयपुर संभाग समेत जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री दर्ज होने और आसमान से आग बरसने की चेतावनी जारी की है।
दिनांक 10-11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 मई से ही उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश गतिविधियां 12 मई तक जारी रहने की संभावना है।
रात के तापमान में होगी बढ़ोतरी
प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी के बाद अब रात में भी पारे में उछाल दर्ज होने लगा है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बीती रात पारे में दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फलोदी 29, बीकानेर 29.5, जालोर 29.5, बाडमेर 30.8, कोटा 28.6, डूंगरपुर 27.2, जैसलमेर 28.4, जोधपुर शहर 29 और अजमेर में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। भीलवाड़ा 24.3, पिलानी 25.5, सीकर 23.5, डबोक25, सिरोही 25.3, फतेहपुर 23.9, माउंट आबू 22 और संगरिया में रात का तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें