स्वामी मोहनानंद महाराज मूर्ति प्रतिष्ठा की दसवीं वर्षगांठ मनाई जाएगी - JALORE NEWS
The-tenth-anniversary-of-Swami-Mohanananda-Maharaj-idol-installation-will-be-celebrated |
स्वामी मोहनानंद महाराज मूर्ति प्रतिष्ठा की दसवीं वर्षगांठ मनाई जाएगी - JALORE NEWS
जालोर ( 7 मई 2024 ) JALORE NEWS जिला मुख्यालय पर स्वामी आत्मानंद सरस्वती गुरु मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की तेरहवीं वर्ष गांठ की तैयारियां पूर्ण हुई । यहां पर नौ मई को गुरु मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की तेरहवीं वर्षगांठ और स्वामी मोहनानंद महाराज मूर्ति प्रतिष्ठा की दसवीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। वर्ष गांठ महोत्सव में गादीपति रामानंद महाराज, ट्रस्ट अध्यक्ष दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज के सान्निध्य आयोजित हो रहा है।
स्वामी आत्मानंद सरस्वती गुरु मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री नैनसिंह सांकरणा ने बताया कि आठ मई शाम को भक्तों का आगमन होगा। रात्रि को नौ बजे भजन गायकों की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। नौ मई को सवेरे गुुरु मंदिर व समाधि छतरी पर ध्वजारोहण, गुरुवर को पुष्पांजलि, महाआरती व उसके बाद महाप्रसादी होगी।
तेरहवीं वर्ष गांठ पर महाप्रसादी के लाभार्थी हरसनसिंह, सोवलसिंह, छैलसिंह सरपंच बैरठ, माधुसिंह निवासी बैरठ है। अखंड ज्योत के लाभार्थी बिशनसिंह तारसिंह भोमिया सेपाऊ भागली पुरोहितान है। महोत्सव को लेकर गुरु मंदिर परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें