आर्य वीर दल को एलईडी लाइटे तथा रुपए 1100 नकद भेट किए - JALORE NEWS
![]() |
LED-lights-and-Rs-1100-cash-were-donated-to-Arya-Veer-Dal |
आर्य वीर दल को एलईडी लाइटे तथा रुपए 1100 नकद भेट किए - JALORE NEWS
जालोर ( 7 मई 2024 ) JALORE NEWS पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाज हिंदू राम आर्य ने आर्य वीर दल को एलईडी लाइटे तथा रुपए 1100 नकद भेट किए।
आर्य वीर दल के महामंत्री शिवदत्त आर्य ने बताया कि यह हिन्दु राम जालोर के पहले राष्ट्रीय स्तर पर पदक के जीतने वाले मुक्केबाज है।वे वर्तमान मे हैदराबाद मे लाइट का काम करते है। संगठन की ओर से आर्य का साफा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया ।
( लोकसभा चुनाव 2024 का जानें - JALORE NEWS https://youtu.be/xp8M2NP5d3w?feature=shared
👆👆ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद )
आर्य वीर दल के सरक्षक दलपत सिंह आर्य अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संचालक प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद आर्य व वुशु कोच देवेश आर्य ने उनका आभार जताया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें