लायंस क्लब द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए आर .रो.वॉटर कुलर लगाया - JALORE NEWS
![]() |
Lions-Club_installed-R.Ro-water-cooler-for-atients-in-the-district-hospital |
लायंस क्लब द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए आर .रो.वॉटर कुलर लगाया - JALORE NEWS
जालौर ( 14 मई 2024 ) मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय जालौर में गर्मी के मौसम को देखते हुए चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए लायन्स क्लब द्वारा आर ओ शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन भामाशाह दीपेश सिद्धावत एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूनम टॉक द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सालय की ओर से लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी का स्वागत अभिनंदन किया गया वही भामाशाह दीपेश सिद्धावत ने कहा कि वह हर समय सेवा के कार्य के लिए तत्पर है और ऐसे कार्य में हमेशा सहयोग करते रहेंगे आज चिकित्सालय में आरओ वाटर कूलर स्वर्गीय इंदुबाला की स्मृति में मनोहर लाल मेवाड़ा आमेट द्वारा गार्गी सिद्धावत पत्नी राज सिदावत निधि मेवाड़ा की याद में राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीज और उनके परिजनों सहित स्टाफ और अन्य लोगों के पीने के पानी की व्यवस्था के तहत यह कार्य किया गया है ।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ एसपी शर्मा, कालू राज मेहता श्याम सुंदर गोयल ,. किशन माहेश्वरी मधुरश्याम गुप्ता, रमेश माहेश्वरी ,पवन पेड़ीवाल भूराराम गर्ग, डॉ. गजानद शर्मा, डॉ.विजय मीणा, शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ,दयाराम चौहान , हड़मताराम गर्ग कमलेंद्र सिंह सहित चिकित्सा विभाग एवं लायन्स क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे
।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें