जिला स्तरीय वाल्मीकि क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ सोमवार को - JALORE NEWS
District-level-Valmiki-cricket-competition-concluded-on-Monday |
जिला स्तरीय वाल्मीकि क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ सोमवार को - JALORE NEWS
जालौर ( 14 मई 2024 ) जिला स्तरीय वाल्मीकि क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार शाम 6:00 बजे हुआ ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच नरसिंह वीर रॉयल वर्सेस भैरव सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी भैरव सुपर किंग्स ने करके 148 रन बनाए वह 149 का टारगेट दिया वही नरसिंह वीर रॉयल ने 116 रन बनाए भैरव सुपर किंग्स 32 रनों से जीत दर्ज की इसी के साथ ही वह इस प्रतियोगिता की विजेता टीम रही और उपविजेता नर्सिंग वीर रॉयल्स रही विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹11000 नकद पुरस्कार व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ₹5100 नकद पुरस्कार से नवाजा गया इस मैच में मैन ऑफ द सीरीज प्रदीप परमार , बेस्ट बॉलर प्रदीप परमार, बेस्ट बेस्ट मैन अमित पंडित व बेस्ट फील्डर राहुल वाघेला रहे
आर्य ने बताया इस प्रतियोगिता में अतिथि प्रकाश चंद सोलंकी, खेतपाल परमार , सुनील तेजी ,नरपत पंडित, सुरेश वाघेला, कैलाश आर्य पार्षद जगदीश सोलंकी,किशन कटारिया, अनिल परमार, जगदीश परमार रहे
इस प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता जगदीश सोलंकी जोगेंद्र कुमार कुलदीप चौहान मोहित सोलंकी गौरव वाघेला राहुल वाघेला विकास जावा आदि रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें