लम्बे समय से फरार गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार - AAHORE NEWS,
Arrest-warrant-for-absconding-for-a-long-time-arrested |
लम्बे समय से फरार गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार - AAHORE NEWS,
आहोर ( 13 मई 2024 ) AAHORE NEWS, जालोर जिले में वांछित अपराधियों/वारण्टियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना नोसरा द्वारा आज दिनांक 13.5.2024 को पोक्सो एवं एससी/एसटी एक्ट में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को हिरासत में लिया गया है
नोसरा पुलिस थानाधिकारी गुमानसिह भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचंद्र जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशन में वांछित अपराधियों/वारण्टियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौरव अमरावत वृताधिकारी आहोर के निकटतम सुपरविजन में श्री गुमानसिह भाटी उनि. थानाधिकारी नोसरा मय टीम द्वारा माननीय विशिष्ट न्यायाधीश महोदय पोक्सो कोर्ट जालोर के प्रकरण संख्या 26/2023 पोक्सो एवं एससी/एसटी एक्ट में लम्बे समय से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारण्टी पप्पाराम पुत्र पुनाराम जाति चौधरी निवासी नया रामा पुलिस थाना भाद्राजुन जिला जालोर को कचहरी रोड एसबीआई बैंक जालोर के सामने से दिनांक 13.5.2024 को गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।
पुलिस टीम
1. श्री श्रीराम हैडकानि 700,
2. श्री श्यामलाल कानि 925,
3. श्री ओमप्रकाश
कानि 183 पुलिस थाना नोसरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें