अवैध देशी शराब के 48 पव्वे बरामद- 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
48-bottles-of-illegal-country-liquor-recovered-01-accused-arrested |
अवैध देशी शराब के 48 पव्वे बरामद- 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 13 मई 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में अवैध शराब बरामदगी व तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना भीनमाल द्वारा आज दिनांक 12.05.2024 को अवैध देशी शराब के 48 पव्वे बरामद किया गया और 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल जांगीड़ ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब बरामदगी व तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री अनराज राजपुरोहित वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगीड़ थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.05.2024 श्री चेनाराम सउनि मय टीम द्वारा सांयकालिन गश्त के दौरान जरीये खास मुखबिर ईतलानुसार कस्बा भीनमाल में मणधर से पावली रोड पर एक व्यक्ति शराब बैचता हुआ दिखाई दिया, जो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम को उक्त व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर दस्तयाब कर चैक किया तो उसके पास कार्टुन में अवैध गलोबस निंबु स्पेशल देशी शराब के 180 एमएल के कुल 48 पव्वे होना पाये गये।
जिस पर अवैध शराब बरामद कर मुलजिम लाखसिंह पुत्र स्वरूपसिंह जाति राव निवासी मणधर पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
पुलिस टीमः
श्री चेनाराम सउनि, श्री तपेन्द्रसिंह कानि. 339,
श्री पवन कुमार आरटी 533 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें