चिकित्सा कर्मियों ने बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए- JALORE NEWS
![]() |
Medical-workers-installed-bird-feeders-for-the-voiceless-birds |
चिकित्सा कर्मियों ने बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए- JALORE NEWS
जालोर ( 10 मई 2024 ) JALORE NEWS जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की प्रेरणा से चिकित्सा संयुक्त समन्वय समिति जालौर ने जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम टाक एवं उप नियंत्रक डॉ. राजेश शर्मा की उपस्थिति में प्रचंड गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए परिंडे लगाए गए तथा सभी ने पक्षियों के पीने के पानी को रोजाना परिंडे में डालने का संकल्प लिया गया
कार्यक्रम संयोजक शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि प्रदेश भर में भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी व चुग्गा दाने की व्यवस्था करने को लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव द्वारा निर्देश प्रदान किए गए हैं जिसको लेकर जिला कलेक्टर पूजा पार्थ द्वारा प्रेरित करने पर जिला चिकित्सालय जालौर में चिकित्सा संयुक्त समन्वय समिति जालोर द्वारा चिकित्सालय परिसर में विभिन्न जगह पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए
वही सभी चिकित्साकर्मियों ने नियमित पानी की उपलब्धता परिंडे में करने का संकल्प लिया वही सभी ने संकल्प लिया कि जहां जहां पक्षियों की आवाज अधिक रहती है वहां पेड़ों पर आवश्यकता अनुसार परिंडे एवं चुग्गा पात्र की व्यवस्था करेंगे चिकित्सालय परिसर में लगे पेड़ों पर परिंडे लगाकर अन्य लोगों को भी पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया गया और गर्मी के मौसम में पक्षियों को बचाने के लिए लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक परिंडे लगाकर इन बेजुबान पक्षियों की सेवा करें इनके लिए अधिक से अधिक परिंडे एवं चुग्गा पात्र लगाए जावे जिससे इस पक्षियो को गर्मी में पानी एवं चुग्गा मिल पाए
इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक दयाराम चौहान पुष्पेंद्र भारती, हजाराम सुनदेशा, गुलजार अली, हुकमाराम, अभय सिंह , ईश्वर नागर,रमजान खान, चंपालाल परिहार,राधेश्याम सोलंकी, चन्द्र प्रकाश, लक्ष्मणराम, छगनलाल एल टी, राजेश बालोत, हनवंत सिंह,जोगसिंह, भरत गोस्वामी, केशव ओझा, हसमुख गर्ग, सुरेश गर्ग, ललित कुमार, मोनू यादव, वरुण चौहान, खेमराज, आकाश आदि मौजूद थे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें