Weather Update : नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जानें 1-2-3-4 जून को कैसा रहेगा मौसम
Monsoon-Update |
Weather Update : नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जानें 1-2-3-4 जून को कैसा रहेगा मौसम
जयपुर ( 31 मई 2024 ) Weather Update : मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो गया है। इस नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में आगामी 72 घंटों के दौरान मेघगर्जन, तेज आंधी के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना। इसके साथ ही 40-50 KMPH की गति से अंधड चलने की पूरी संभावना है। इसके अतिरिक्त आगामी 3-4 दिन यानि 1-2-3-4 जून को तेज सतही धूल भरी हवाएं 20-30 KMPH की रफ्तार से राजस्थान के कुछ भागों में चलने की संभावना है। सीकर में 1 व 2 जून, चूरू में 31 मई, 1 व 2 जून व झुंझुनूं में 31 मई से 3 जून तक आंधी के साथ ही बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। विभाग के अनुसार प्रदेश में एक जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
जयपुर में कैसा रहेगा मौसम, अपडेट जारी
मौसम विज्ञानियों के अनुसार जयपुर में कल यानि 1 जून से आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 1 और 2 जून को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। 3-5 जून तक 40 डिग्री सेल्सियस तक दिन का तापमान रह सकता है। इस दौरान दिन में सतही स्तर पर हल्की गर्म हवा चलेगी। जयपुर में आज शुक्रवार को दिन में तेज धूप होने के साथ लू चल रही है।
Monsoon Update : 22 जून से 25 जून के बीच राजस्थान में मानसून की एंट्री
देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। केरल में मानसून दस्तक दे दी है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 22 जून से 25 जून के बीच मानसून की एंट्री होगी।
Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून की एंट्री 25 दिन बाद
केरल के रास्ते देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 25 दिन बाद मानसून की एंट्री होगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो राजस्थान में 20 से 25 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है।
आगे क्या…1 व 2 जून को कई जगह बारिश
दक्षिण पश्चिमी मानसून केरल तट से होकर देश के पूर्वोत्तर इलाकों में दस्तक दे चुका है। राजस्थान में भी अब भीषण लू और गर्मी से आंशिक राहत जल्द मिलने वाली है। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन तक प्रदेश के पूर्वोत्तर इलाकों में कहीं-कहीं धूलभरी हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। देश के उत्तरी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से जानलेवा गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को अब राहत की बौछारें गिरने का इंतजार है। पूर्वी राजस्थान में गर्मी से हल्की राहत मिलेगी, वहीं पश्चिमी इलाकों में अभी लू का असर रहेगा।
प्रदेश में 31 मई से दोपहर बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते 1 व 2 जून जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं आंधी-बारिश की संभावना है। सीकर में एक व दो जून, चूरू में 31 मई, एक व दो जून व झुंझुनूं में 31 मई से 3 जून तक आंधी के साथ ही बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। विभाग के अनुसार प्रदेश में एक जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
चिकित्सा विभाग: प्रदेश में अब तक 5 मौत
चिकित्सा विभाग ने दावा किया है प्रदेश में हीटवेव से अब तक पांच मौत हुई है। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.रविप्रकाश माथुर ने कहा कि हीटवेव से होने वाली मौतों के प्रमाणिक आंकड़े विभाग की ओर से जारी किए जा रहे हैं। यह आंकड़े भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार डेथ ऑडिट कमेटी की ओर से मौत के कारणों की जांच कर जारी किए जाते हैं।
पारा सामान्य से सात डिग्री ज्यादा
बीते 24 घंटे में जयपुर समेत अधिकांश जिलों में दिन में पारा सामान्य से करीब सात डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। दिन में धूप की तपन से आमजन बेहाल रहा, वहीं रात में भी गर्मी के तेवर नरम नहीं हो सके। जयपुर शहर में आज सूर्योदय के बाद धूप की तपिश से आंशिक राहत मिली, लेकिन दोपहर होने से पहले ही फिर गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए।
मानसून की एंट्री
मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मानसून ने कल शाम केरल तट पर तय समय से एक दिन पहले दस्तक दी। केरल तट पर पहुंचने के बाद मानसून ने रफ्तार पकड़ ली और देर रात तक नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश होते हुए असम राज्य में मानसून की एंट्री हो गई है। प्रदेश में इस बार मानसून की एंट्री 25 जून तक होने की संभावना है।
12 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम केंद्र के अनुसार आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर और श्रीगंगानगर में सतही गर्म हवाएं चलने की संभावना है। वहीं कल से तीन दिन इन जिलों में धूलभरी हवा चलने और कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है।
प्रदेश के 16 जिलों में बीती रात पारा 30 डिग्री से ज्यादा रहा। बीकानेर में सर्वाधिक 33.4, फलोदी 34.2, चूरू 34.2, जयपुर 33.6, कोटा 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म जिले रहे। अजमेर 31.7, भीलवाडा 30, वनस्थली 31.3, अलवर 31, पिलानी 29.9, सीकर 30.5, चित्तौड़ 29.6, डबोक 29.5, धौलपुर 30.8, अंता बारां 32.9, सिरोही 24.1, फतेहपुर 32.5, करौली 30, माउंट आबू 22, बाडमेर 29.2, जैसलमेर 27.4, जोधपुर 31.8, श्रीगंगानगर 27.8, संगरिया 25.5, और जालोर में न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें