ऐनाकोंडा स्पोर्ट्स क्लब खानपुर ने जीता ख़िताब, ओसीसी जुन्जानी उपविजेता - BHINMAL NEWS
Physical-and-mental-development-through-sports-Solanki |
खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास: सोलंकी - Physical and mental development through sports: Solanki
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 1 जुन 2024 ) निकटवर्ती खानपुर गांव में नवनिर्मित भगतसिंह स्टेडियम में ग्रामीण युवा मंडल खानपुर के तत्वावधान में पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन स्नेहमिलन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ग्रामीण युवा मंडल खानपुर के अध्यक्ष एवं प्रतियोगिता प्रभारी टीकमाराम भाटी ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता में जालोर जिले के विभिन्न गाँवों की 20 टीमों ने भाग लिया। जिसमें रॉयल्स गजीपुरा, ओसीसी जुन्जानी, ऐनाकोंडा स्पोर्ट्स खानपुर एवं नासोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
नासोली ओर खानपुर के मध्य प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें खानपुर ने जीत दर्ज करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई। वही गजीपुरा ओर जुन्जानी के बिच द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें जुन्जानी की टीम विजेता रही। खानपुर ओर जुन्जानी के मध्य फ़ाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें जुन्जानी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 119 रन बनाये, जवाब में खानपुर की टीम ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाते हुए रोमांचक जीत दर्ज की।
हार - जीत एक ही सिक्के के दो पहलु
समापन समारोह में ठाकुर वागसिंह सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित रहे। वही डूंगरसिंह जैतावत, हरसनराम देवासी, पिंटू लोहार, खेताराम पटेल, चुन्नीलाल भाटी बतौर विशिष्ठ अतिथि के नाते उपस्थित रहे। वागसिंह सोलंकी ने कहा की खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता हैं। हरसनराम देवासी ने कहा की हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलु होते हैं, इसलिए हार से निराश नहीं होना चाहिए। पिंटू लोहार ने खेल मैदान निर्माण में सभी खेल प्रेमियों को हर सम्भव सहयोग करने की अपील की।
प्रतियोगिता के हीरो-
प्रतियोगिता प्रभारी टीकमाराम भाटी ने बताया की मैन ऑफ़ दी सीरीज का ख़िताब प्रवीण कुमार भाटी, मैन ऑफ़ दी मैच का ख़िताब मुकेश कुमार भाटी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का ख़िताब मुकेश प्रजापत, सर्वश्रेष्ठ गेन्दबाजी का ख़िताब प्रवीण कुमार भाटी, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का ख़िताब टीकमाराम भाटी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का ख़िताब भंवर प्रजापत, सर्वश्रेष्ठ कैच का ख़िताब ओखाराम बोस को प्रदान किया गया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका गोरखाराम, जीतेन्द्र रोहिण, भरत कुमार, खिमाराम लोहार, हरीश भाटी व नरेश कुमार ने निभाई।
इनकी रही उपस्थिति-
इस अवसर पर पुष्पेंद्रसिंह जैतावत, जूठाराम सुथार, बीजाराम भील, भावेश लोहार, हीराराम प्रजापत, सुरेश परमार, नरपत कुमार, दलपत लोहार, हरीश कुमार, बगाराम, मफाराम, वचनाराम, पूनमाराम, अदराराम, सुरेश कुमार, राणाराम, संतोष कुमार, शांतिलाल, गोविन्दराम, गणेशाराम व घेवाराम सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें