एसबीआई द्वारा शिविर में 121 किसानों के ॠण का किया नवीनीकरण - BHINMAL NEWS
The-bank-distributed-150-plants-to-the-farmers |
बैंक द्वारा किसानों को 150 पौधों का किया वितरण - The bank distributed 150 plants to the farmers
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा द्वारा किसानों के फैसले नवीनीकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।
इस उपलक्ष में बैंक की तरफ से 121 किसानों के ऋण का नवीनीकरण किया गया । उन्हें नवीनीकरण पर मिलने वाले सब्सिडी ब्याज व फसल बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । बैंक द्वारा 75 वर्ष के ऊपर पिछले 10 से 15 साल में लगातार रिनुअल करने वाले नियमित किसानों का माल्यार्पण व साफा पहनकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर बैंक के स्टाफ द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सोलर ऋण, कृषि आधारभूत ऋण, तारबंदी, ट्यूबवेल, गोल्ड लोन व कृषि हेतु सहित अन्य कार्यों के दिए जाने वाले ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । बैंक की विभिन्न योजनाओं पर किसानों को होने वाली फायदे और सब्सिडी के बारे में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । जिसका किसानों ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और इसका संपूर्ण फायदा लेने का आश्वासन दिया । बैंक द्वारा किसानों को अपने हित में जागरूक रहने के लिए विशेष निवेदन किया गया । उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसलिए उन्हें नियमित रूप से बैंक के सम्पर्क में रहने को भी कहा गया ।
बैंक के स्टाफ द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सेविंग खातों में और एटीएम में दी जाने वाली बैंक द्वारा एक्सीडेंटल बीमा योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई । वर्तमान में परिवर्तन हो रहे पर्यावरण के असंतुलन को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा किसानों को वृक्षारोपण, जल संरक्षण व पर्यावरण के प्रति सचेत रहने व जागरूकता के बारे में भी बताया गया । किसान हमारे पर्यावरण का एक सच्चा हितैषी है । इसलिए सभी उपस्थित किसानों को 150 पौधों का वितरण किया गया । उनसे आग्रह किया गया कि पौधारोपण कर उसका पालन पोषण वह करें । यह हमारा सौभाग्य रहा कि सभी किसानों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पौधों की देखरेख करने का जिम्मा उठाया । सभी ने 150 पेड़ लगाने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर सभी शाखाओं के स्टाफ एवं आरबीओ के स्टाफ सहित जोधपुर से चेतन गहलोत, मुख्य प्रबंधक कृषि उपस्थित थे । शाखा के प्रबंधक गंगा विशन द्वारा सभी स्टाफ और किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । एसबीआई खारी रोड के मुख्य प्रबंधक किशनसिंह गहलोत द्वारा बताया गया कि बैंक से संबंधित अधिक जानकारी हेतु बैंक के टोल फ्री नंबर 18001234 और 1800 2100 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें