कूडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन - BHINMAL NEWS
Players-performed-brilliantly-in-Kudo-Championship |
कूडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS दूसरी राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप हिमाचल प्रदेश प्रतियोगिता में महिला टीम मैनेजर गुंजन सोढा के साथ जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक हासिल किए ।
राजस्थान कूडो एशोसियेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इसी क्रम में 6 स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक शामिल है । 8 खिडलियों की टीम में 7 पदक वो भी 6 स्वर्ण पदक के साथ वाकए में जिले की बहुत बड़ी उपलब्धि है । गुंजन सोढा पीआई कैटेगरी 220 सीनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक । हनुवंत राजपुरोहित अंडर 16-42 किलो भर वर्ग ने स्वर्ण पदक । विधीराज अंडर 15-36 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक । राहुलकुमार अंडर 12-36 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक । अक्षितासिंह अंडर 11-30 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक । धनुश्री सोलंकी अंडर 8-24 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक । युक्ता मालवीय अंडर 13-42 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक । यज्ञा जैन अंडर 13-45 किलो में भाग लिया ।
सभी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए हमेशा की तरह जिले का मान बढ़ाया । ये सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी जुलाई में होने वाली एशिया कप की ट्रायल के लिए कूच करेंगे। जिला कूड़ो संघ द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई और उज्जवल भविष्य की कामना की गई । ये जानकारी जिला कूड़ो संघ के अध्यक्ष वह राष्ट्रीय कूड़ो प्रशिक्षक सेंसेई किशोर प्रजापति ने दी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें