Bhinmal news
गहलोत बने माली समाज युवा संस्थान के सचिव - BHINMAL NEWS
Gehlot-became-the-secretary-of-Mali-Samaj-Youth-Institute |
गहलोत बने माली समाज युवा संस्थान के सचिव - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS माली समाज युवा संस्थान की नवीन कार्यकारणी का विस्तार किया गया। संस्थान के अध्यक्ष मेघराज परमार ने बताया कि कार्यकारिणी में सीएल गहलोत को सचिव मनोनित किया गया ।
गहलोत के पास वर्तमान में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व माली सैनी महासभा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी है। गहलोत सामाजिक कार्यों व जनहित के मुद्दो पर हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते है। राजनीतिक तौर पर सक्रियता के चलते पूर्व गहलोत सरकार में उन्हें सरकार की ओर से नगरपालिका में मनोनित पार्षद का पद दिया गया था।
मनोनित पार्षद रहते शहर में कई विकास कार्यों को करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें