नरेन्द्र आचार्य बने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष - BHINMAL NEWS
Narendra-Acharya-became-the-President-of-Bharat-Vikas-Parishad |
नरेन्द्र आचार्य बने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 मई 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय भारत विकास परिषद की आम सभा एवं वार्षिक चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न हुए ।
चुनाव अधिकारी एवं प्रान्तीय संगठन सचिव गिरीश लोढा एवं प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी एवं शाखा संयोजक डॉ प्रेमराज परमार के मार्गदर्शन में आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक (बालिका) विद्यालय में
बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए नरेन्द्र आचार्य, सचिव परसराम कंसारा, कोषाध्यक्ष सुरेश पारीक निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी गिरीश लोढा ने परिषद के उद्देश्य एवं विभिन्न प्रकल्पों पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों को परिषद को मजबूत बनाकर स्थानीय शाखा की गतिविधियों को नई उँचाइयों पर ले जाने में तन-मन- धन से सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के उच्च वर्ग, बुद्धिजीवियों व सुविधा सम्पन्न लोगों में अपने देश के गरीब, असमर्थ, अशिक्षित व अज्ञानी लोगों के प्रति सेवा-भाव जागृत करना है । लेकिन ये सेवा दया भाव के रूप में नहीं बल्कि अपनी देश की संस्कृति में बसी सेवा के कर्त्तव्य के रूप में हो। डॉ प्रेमराज परमार ने परिषद की स्थापना एवं विभिन्न प्रकल्पों पर प्रकाश डाला। नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र आचार्य ने बताया कि भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है । जो स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाते हुए मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि ) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है।
इसका लक्ष्य वाक्य है - स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत । बैठक को सम्बोधित करते हुए कन्हैयालाल खण्डेलवाल ने बताया कि यह भामाशाहों की नगरी है । यहां सेवा कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी । परिषद के माध्यम से अधिक से अधिक सेवा कार्यों का संचालन किया जाना चाहिए। परसराम कंसारा ने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि बैठक में प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी अमृतलाल प्रजापत, प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी संजीव माथुर, पूर्व अध्यक्ष अक्षय बोहरा, कन्हैयालाल खण्डेलवाल, एडवोकेट बालूराम चौधरी, अशोकसिंह ओपावत, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, मुकेश चौहान, शैतानसिंह भाटी, पारस माली, नरपतसिंह राव, डॉ रोहित परमार, आंबाराम चौधरी, महेंद्र शर्मा, जीवन बंजारा, कमल शर्मा, गंगासिंह सांपणी, नरेंद्रसिंह सोलंकी, प्रकाश सोनी, डॉ घनश्याम व्यास, हनुमानप्रसाद दवे, यशवंत व्यास सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें