जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी का किया आयोजन और जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश - JALORE NEWS
Necessary-instructions-given-to-all-circle-officers-police-station-officers-of-the-district |
जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश - Necessary instructions given to all circle officers/police station officers of the district
जालौर ( 11 मई 2024 ) आज दिनांक 11.05.2024 को श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा क्रॉन्फ्रेस हॉल रिर्जव पुलिस लाईन जालोर में जिले के वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अपराध गोष्ठी के दौरान जिले में पैंडिग प्रकरणों का विश्लेषण कर उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये गये।
जो मुख्य रूप से निम्नाकिंत है-
1. जिले में चोरी/नकबजनी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष टीमे गठित कर प्रभावी रूप से सांयकालीन एवं रात्री गश्त करने के दिये निर्देश।
2. महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्व दर्ज प्रकरणों में त्वरित अनुसंधान करने के दिये निर्देश।
3. वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, संपति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु प्रभावी गश्त एवं नाकाबंदी की जाना।
4. बिट प्रणाली का सुदृढिकरण करना।
5. नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाकर एनडीपीएस के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस के आदतन अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश।
6. जिले के हिस्टीसीटर, हार्डकोर एवं अन्य अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु दिये निर्देश।
7. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उनकी रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही कर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाना।
8. टॉप-10 अपराधियों एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु दिये निर्देश।
9. सभी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आसूचना प्राप्त कर अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किये।
पुलिस थाना रामसीन के कस्बा मोदरा में सी.एल.जी मीटिंग का आयोजन - CLG meeting organized in Modra town of Police Station Ramsin
दिनांक 10.05.2024 को पुलिस चौकी मोदरा में सी.एल.जी. सदस्यों एवं आम जन की बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया जिसमें थाना स्तर के सी.एल.जी. सदस्य एवं गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।
श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त सदस्यों का अभिवादन एवं परिचय किया जाकर बाल विवाह की रोकथाम हेतु प्रचार-प्रचार करने एवं क्षेत्र मे बढती वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन न चलाने, तेजगति एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट के वाहन नही चलाने, दुपहिया वाहनों पर तीन या तीन से अधीक सवारी नही बिठाने, माल वाहक वाहनों मे क्षमता से अधिक सवारी नही बिठाने तथा वाहन की छत/पायदान पर सवारिया बिठाकर परिवहन नही करने, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने हेतु नही देने एवं प्रचार-प्रचार से जागरूकता आएगी एवं बढ रही दुर्घटनाओं की रोकथाम होगी। युवाओं में नशे की बढती हुई लत को रोकने हेतु जिले को नशामुक्त बनाने हेतु आगामी माह से एक विशेष अभियान (संजीवनी योजना) के नाम से चलाया जायेगा उक्त अभियान को सफल बनाने आपके थानों से चयनित गाँवो कस्बों में जहाँ नशे का प्रचलन है, उन गाँवों/कस्बों के सरकारी विधालयों/सार्वजनिक स्थान पर कैम्प का आयोजन कर लोगो मे नशे के प्रति जागृति लाने व प्रचार-प्रचार कर नशामुक्त बनाने का भरसक प्रयत्न का आश्वासन दिया।
सीएलजी सदस्य मांगुसिंह राठौड एवं भारता राम देवासी ने मौदरा चौकी में स्टाफ बढाने एवं चौकी से थाना की दुरी अधिक होने से चौकी को थाने मे क्रमौनत करने का सुझाव दिया जिस पर पुलिस चौकी मौदरा में एक अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी लगाने एवं चौकी को थाने में क्रमोनत करने के संबन्ध में प्रस्ताव आने पर रिपोर्ट उच्च अधिकारीयो को भेजने का आश्वासन दिया। मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यो ने रामसीन हल्का क्षेत्र के भरूडी गांव में हुई चोरी का पर्दाफाश करने पर आभार व्यक्त किया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा सभी सदस्यो को उनके दिये सुझावों पर अमल व कार्यवाही बाबत आश्वासन दिया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें