जिला स्तरीय सी.एल.जी मीटिंग का आयोजन - JALORE NEWS
Organizing-district-level-CLG-meeting |
जिला स्तरीय सी.एल.जी मीटिंग का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 4 मई 2024 ) JALORE NEWS आज दिनांक 04.05.2024 को पुलिस लाईन में स्थित सभागार में जिला स्तरीय सी.एल.जी. सदस्यों की बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर, वृताधिकारी वृत जालोर व निरीक्षक पुलिस रिजर्व पुलिस लाईन जालोर, एवं 21 जिला स्तरीय सी.एल.जी. सदस्यों ने भाग लिया।
श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त सदस्यों का अभिवादन एवं परिचय किया जाकर बाल विवाह की रोकथाम हेतु प्रचार-प्रचार करने एवं जिले मे बढती वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन न चलाने, तेजगति एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने, बिना हेलमेट सीट बेल्ट के वाहन नही चलाने, दुपहिया वाहनों पर तीन या तीन से अधीक सवारी नही बिठाने, माल वाहक वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी नही बिठाने तथा वाहन की छत/पायदान पर सवारिया बिठाकर परिवहन नही करने, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने हेतु नही देने एवं प्रचार-प्रचार से जागरूकता आएगी एवं बढ़ रही दुर्घटनाओं की रोकथाम होगी। युवाओं में नशे की बढती हुई लत को रोकने हेतु जिले को नशामुक्त बनाने हेतु आगामी माह से एक विशेष अभियान (संजीवनी योजना) के नाम से चलाया जायेगा उक्त अभियान को सफल बनाने आपके थानों से चयनित गाँवो कस्बों में जहाँ नशे का प्रचलन है, उन गाँवों/कस्बों के सरकारी विधालयों/सार्वजनिक स्थान पर कैम्प का आयोजन कर लोगो मे नशे के प्रति जागृति लाने व प्रचार-प्रचार कर नशामुक्त बनाने का भरसक प्रयत्न का आश्वासन दिया।
सीएलजी सदस्य ममता माली द्वारा बाल विवाह की रोकथाम हेतु हलवाई, बेन्ड बाजा, पंण्डित,
बाराती व टेंट वाले को बाल विवाह में सहयोग न करने हेतु प्रेरित करना व प्रिटिंग प्रेस वालों को निमन्त्रण पत्र पर वर-वधू की जन्म तारीख प्रिन्ट किये जाने हेतु उनको पाबन्ध करने का सुझाव दिया, राजुसिंह राजपुरा द्वारा रोडो के कार्य/पेशवर्क हो वहाँ साइन बोर्ड लगाने का सुझाव दिया एवं राजपुरा चौराया से सुन्धा माता मंदिर तक व मालवाडा सर्कल व जसवन्तपुरा सर्कल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया। लालचन्द माली व प्रवीण खण्डेवाल द्वारा जालोर शहर में आने वाले भारी वाहनो का समय 09 पीएम बाद बन्द करने का सुझाव दिया। सभी सीएलजी सदस्यो द्वारा एकराय होकर जिले मे अवैध चल रहे स्पा सेन्टर को बन्द करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार जताया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा सभी जिला स्तरीय सदस्यो को उनके दिये सुझावों पर अमल व कार्यवाही बाबत आश्वासन दिया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें