पूरणसिंह काबावत द्वारा महापुरुषो का इतिहास जोड़ने का मिशन कामयाब - AAKOLI NEWS
Puran-Singh-Kabawat-s-mission-to-connect-the-history-of-great-men-was-successful |
पूरणसिंह काबावत द्वारा महापुरुषो का इतिहास जोड़ने का मिशन कामयाब - AAKOLI NEWS
आकोली ( 30 मई 2024 ) सम्राट वीर विक्रमादित्य सहित अन्य महापुरूषो के गौरवपूर्ण इतिहास को स्कूलो के पाठ्यक्रम मे शामिल करने के लिए राजपूत समाज के जागरूक युवा पूरणसिंह काबावत द्वारा चलाई गई मुहिम हुई कामयाब काबावत ने इस मुहिम के तहत महापुरुषो के इतिहास को देश कि स्कूलो कि कक्षाओ के पाठ्यक्रम मे मे सामिल करने के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी सहित एक दर्जन से अधिक नैताओ को पत्र लिखकर इतिहास स्कूलो के पाठ्यक्रम मे जोडने कि गुहार लगाई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT)दिल्ली को एक कमेठी बनाकर निर्देश दिए है कि इतिहास पुरूष सम्राट वीर विक्रमादित्य,वीरमदेव सोनगरा,पृथ्वीराज,राणा सांगा,राजा भोज,राजा भर्हतरी,जगदेव परमार,महाराणा प्रताप,महाराणी लक्ष्मीबाई,मीराबाई,हाडी रानी,रानी पद्मिनी,सरदार भगतसिंह,सहित तमाम महापुरुषो के नाम देश कि स्कूलो के पाठ्यक्रम मे जोड़ने का आदेश दिए है।
जिसका एक पत्र पूरणसिंह काबावत आकोली को मिला है इतिहास जोडो महा अभियान मे मिडिया ने खास तवज्जो देकर न्युज लगवाकर अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बहुत बहुत धन्यवाद एवम साथ देने वाले लोगो का बहुत बहुत जिनकी वजह से इतनी बडी सफलता हासिल हो सकी इसलिए इतिहास जोडो मुहिम मे कुछ महिनो तक विराम दिया जा रहा है
काबावत को पूर्ण विश्वास है ऐसे महापुरुषो का इतिहास पढकर बच्चे बड़े संस्कारी माता पिता के बड़े आज्ञाकारी होगे और अगर माता पिता को अपने पुत्र को सुधारना चाहते है तो बच्चे को इतना लाड न करे कि माता पिता का डर,भय समाप्त हो जाऐ एवम किसी भी हालत मे बच्चो को कक्षा बारहवी तक मोबाइल हाथ मे न दे और अगर पढाई के बारे मे गुरूजनो द्वारा कुछ कहने पर कभी भी बच्चे का साथ न देकर हमेशा गुरूजनो का साथ देना चाहिए ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें