एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त और 01 आरोपी को गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
A-tractor-with-trolley-was-seized-and-01-accused-was-arrested |
एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त और 01 आरोपी को गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
जसवंतपुरा ( 31 मई 2024 ) जालोर जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जालोर जिले में पुलिस थाना जसवन्तपुरा द्वारा दौराने गश्त सरहद पर अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त किया गया है। और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।ओर उसके खिलाफ किया प्रकरण दर्ज ।
जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री अनराजसिंह वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री प्रतापसिंह उपनिरीक्षक, थानाधिकारी जसवंतपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम श्री गणपतलाल हैडकानि 327 मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त सरहद पावली से मुलजिम महेन्द्रकुमार पुत्र जीवाजी जाति मेघवाल निवासी मनोहरजी का वास पुलिस थाना जसवंतपुरा द्वारा एक टैक्टर आरजे 46 आरबी 5501 मय ट्रोली द्वारा अवैध बजरी का परिवहन करता पाये जाने पर मुलजिम महेन्द्रकुमार की गिरफ्तार किया गया।
टैक्टर मय ट्रोली को जब्त कर धारा 379 भादस एवं 4/21 एमएमडीआर एक्ट प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
1. श्री गणपतलाल हैडकानि
02. श्री भजनलाल कानि
03. श्री मलाराम कानि पुलिस थाना जसवन्तपुरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें