पुलिस थाना बागरा द्वारा टॉप-10 वांछित आरोपी गिरफ्तार- BAGRA NEWS
Top-10-wanted-accused-arrested-by-Police-Station-Bagra |
पुलिस थाना बागरा द्वारा टॉप-10 वांछित आरोपी गिरफ्तार- BAGRA NEWS
बागरा ( 31 मई 2024 ) BAGRA NEWS जालोर अधीक्षक जालोर, के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागरा द्वारा आज दिनांक 31.05.2024 को बागरा थाना के टॉप-10 अपराधी में से वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बागरा पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर, के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतमकुमार जैन वृताधिकारी, वृत जालोर के सुपरविजन में श्री जीतसिंह उप निरीक्षण पुलिस थानाधिकारी बागरा मय टीम द्वारा दिनांक 31.05.2024 को बागरा थाना के टॉप-10 अपराधी विक्रम कुमार पुत्र लाखाराम उर्फ लालाराम जाति बागरी उम्र 20 वर्ष निवासी पहाड़पुरा खेड़ा पुलिस थाना बिशनगढ़ जिला जालोर को प्रकरण संख्या 23 दिनांक 18.01.2024 में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीमः-
1. श्री जीतसिंह उनि. थानाधिकारी,
2. श्री तगाराम हैड कानि. 437,
3. श्री रामनिवास कानि. 916,
4. श्री जयन्तिलाल कानि. 989,
5. श्री भवरलाल कानि. 214,
06. श्रीमती प्यारी मकानि. 865,
7. श्री रमेश कुमार चा. कानि. 1018 पुलिस थाना बागरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें