Bhinmal news
सुमित्रा मालू की आंखो से मिलेगी दो व्यक्तियों को ज्योति - BHINMAL NEWS
![]() |
Sumitra-Malu-s-eyes-will-give-light-to-two-people |
सुमित्रा मालू की आंखो से मिलेगी दो व्यक्तियों को ज्योति - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 31 मई 2024 ) BHINMAL NEWS मानव सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा एक महिला का नैत्र दान कराया गया ।
सुमित्रा मालू धर्मपत्नि ओम प्रकाश मालू उम्र 55 वर्ष का स्वास्थ्य बिगड़ने पर दो दिन पूर्व जोधपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया। मानव सेवा संस्थान के प्रमुख रमेश छाजेड रामसर ने अस्पताल पहुंच दिवंगत के पति ओम प्रकाश मालू, पुत्र प्रवीण व अन्य परीजनो को सुमित्रा की आंखें दान करने को मोटिवेट किया।
आई बैंक के पुखराज अग्रवाल के साथ तकनीकी कर्मचारी तरुण प्रजापति ने स्वर्ग वासी के दोनो नेत्रो के कोर्निया प्राप्त किए। इस प्रकार नैत्र दान किया गया, जिससे किसी जरूरत मंद लोग को नैत्र रोशनी मिल सकेगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें