तंम्बाकू का सेवन जानलेवा है, आज ही छोड़े - सीएमएचओ डा. भारती - JALORE NEWS
Various-programs-organized-on-World-No-Tobacco-Day |
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन - Various programs organized on World No Tobacco Day
जालोर ( 31 मई 2024 ) JALORE NEWS विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।
सामान्य चिकित्सालय में ली तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में सामान्य चिकित्सालय जालोर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा एवं उप नियंत्रक डा. राजेश शर्मा ने चिकित्साधिकारियों, चिकित्साकर्मियों, नर्सिंग प्रशिक्षुओं एवं कर्मचारियों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने और अपने परिचितों एवं परिजनों को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने तथा अपनी संस्थान को तंबाकू मुक्त संस्थान बनाने में सहयोग करने की शपथ दिलाई।
इसी संदर्भ में स्वास्थ्य भवन जालोर में प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। प्रचार वाहन को डा. रमाशंकर भारती ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही कार्यालय कार्मिकों ने तम्बाकू सेवन न करने की शपथ ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में जागरूकता गतिविधियों का अभियान 31 मई से 21 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमे आमजन की सहभागिता के साथ तंबाकू निषेध शपथ और कई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसी संदर्भ में विभाग द्वारा जिले भर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए तम्बाकू उत्पादों के सेवन न करने के शपथ दिलाई गई।
उन्होने बताया कि जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तम्बाकू नियत्रंण गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें प्रभातफेरी, जागरूकता रैली, शपथ समारोह, चालान कार्यवाही आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया।
तम्बाकू सेवन जानलेवा है, आज ही छोड़े।
सीएमएचओ डा. भारती ने बताया कि आज के समय में युवाओं में धुम्रपान और तम्बाकू चबाने का सेवन अधिक किया जा रहा है। तम्बाकू उत्पादो का सेवन जानलेवा हो सकता है, तम्बाकू सेवन से कैंसर रोग, हृदय रोग, लीवर संबधित रोग, क्रोनिक रोग, ध्यान केन्द्रित करने में परेशानी, महिलाओं में गर्भपात की समस्या इत्यादि रोग होने की संभावना अधिक होती है।
उन्होने बताया कि तम्बाकू छोड़ने के लिए व्यक्ति जिला अस्पताल में संचालित तम्बाकू परामर्श केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है। तम्बाकू परामर्श केन्द्र में चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मीयों द्वारा उचित परामर्श एवं आवश्यक उपचार से तम्बाकू उत्पादों के सेवन की लत को छोड़ा जा सकता है।
इस अवसर पर हेमन्द्र व्यास, अभिमन्यु सिंह, इमरान बेग, चन्द्रशेखर जैन, विजेन्द्र परमार, शंकर सुथार, श्रवण कुमार, रविन्द्र कुमार, तगसिंह सहित कई कार्मिक उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें