वार्षिकोत्सव व जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह 2024 को लेकर 25 व 26 मई को - JALORE NEWS
Regarding-Annual-Festival-and-District-Level-Talent-Honor-Ceremony-2024-on-25th-and-26th-May |
रावणा राजपूत समाज वार्षिकोत्सव व जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह 2024 को लेकर 25 व 26 मई को - JALORE NEWS
जालौर ( 9 मई 2024 ) JALORE NEWS जिला महासभा, युवा महासभा एवं अखिल भारतीय रावणा राजपूत ट्रस्ट सुंधा माताजी धर्मशाला के तत्वाधान में दिनांक 25 व 26 मई को सुंधा माताजी धर्मशाला मे आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव व जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह 2024 को लेकर जालौर स्थित रावणा राजपूत सभा भवन एवं छात्रावास मे एक बैठक युवा महासभा जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता मे संपन्न हुई,
बैठक मे प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु प्रतिभाओ की केटेगरी बनाने व सभी जगह इसकी सूचना पहुंचाने व अंतिम तारीख 18 मई तक आवेदन प्राप्त करने पर चर्चा हुई, महासभा जिला अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा व ट्रस्ट अध्यक्ष जसराज सिंह मेडा ने समाज बंधुओ से अधिक से अधिक कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की,
बैठक मे दलपत सिंह आर्य, सुशील पाल सिंह गहलोत, वीरेंद्र सिंह पवार, दलपत सिंह चौहान, मानवेंद्र सिंह पवार, हड़मत सिंह रावणा, रणजीत सिंह कवराडा, हेमेंद्र सिंह परमार, हरीश सिंह सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित हुए ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें