Jalore News
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई - JALORE NEWS
Maharana-Pratap-Jayanti-was-celebrated-at-De-addiction-and-Rehabilitation-Center-Kalandri |
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई - JALORE NEWS
सिरोही ( 9 मई 2024 ) JALORE NEWS महाराणा प्रताप की जयंती पर पुष्प अर्जित किये गए। इस मौके पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारण ने बताया की महाराणा प्रताप ने मुगलों के अधीन नही होकर निडरता से लडे कभी हार नही मानी उनके संगर्ष शील जीवन से सीखने की जरूरत है। वही
नेहरू युवा मंडल कालन्द्री अध्य्क्ष नटवरसिंह ने बताया की महाराणा प्रताप मेवाड़ की ही नही पूरे भारत की शान है। उन्होंने कभी गुलामी स्वीकार नही की जंगल मे गए वहां घास की रोटी खाई महलों को त्याग किया उनके योगदान देश मे बड़ा है तभी तो जगह जगह उनके स्टेचू लगे हुए है पाठ्य पुस्तक में विरो की गाथा अमर है।
इस मौके पर स्वास्थ अधिकारी प्रभाराम घांची,मोतीलाल रांगी साहब, डूंगाराम देवासी, हितेश दान, जमात सिह,के साथ संस्था में मरीजों के साथ महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें