श्रीस्तुति शतक पुस्तक का किया विमोचन - BHINMAL NEWS
The-woman-was-pushed-out-of-the-shop-after-being-abused |
श्रीस्तुति शतक पुस्तक का किया विमोचन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 मई 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय निवासी अशोक दवे द्वारा संकलित श्रीस्तुति शतक पुस्तक का विमोचन घाटकोपर ब्राह्मण समाज मुंबई में किया गया ।
श्रीमाली शुभेच्छुक मंडल मुंबई के अध्यक्ष पारेश्वर दवे ने बताया कि भागवत कथाकार अशोक दवे द्वारा संकलित श्रीस्तुति शतक ग्रंथ का विमोचन राम जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी के कर कमलों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर अयोध्या तीर्थ के निजानंद सरस्वती ने कहा कि श्रीमद्भागवत से ली हुई स्तुतियों का बहुत ही सुंदर संग्रह किया गया है । इस ग्रंथ में कुल 100 स्तुतियां है । जिसमें 89 स्तुतियां श्रीमद्भागवत से ली गई है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर वेद पाठी सामवेदी वैभव त्रिवेदी, नरेंद्र त्रिवेदी, भरत दवे, घाटकोपर समाज के पदाधिकारी रसिक भाई, मनोज भाई, महेश भाई माताएं और बहने उपस्थित थी । मंच संचालन भागवत कथा वाचक वेद पाठी धनंजय व्यास ने किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें