साड़ी की दुकान पर बैठी महिला के साथ की मारपीट , महिला को दुकान से अभद्रता कर धक्के देकर निकाला बाहर - AJMER NEWS
![]() |
The-woman-was-pushed-out-of-the-shop-after-being-abused |
साड़ी की दुकान पर बैठी महिला के साथ की मारपीट , महिला को दुकान से अभद्रता कर धक्के देकर निकाला बाहर - AJMER NEWS
ब्यावर ( 15 मई 2024 ) साड़ी की दुकान पर बैठी महिला के साथ मारपीट कर धक्के देकर बाहर निकाल और इस दौरान उसके साथ महिला के साथ अभद्रता करते हुए गहरी शारीरिक चोट पहुंचाई गई इस दौरान सरेआम महिला को शर्मिंदगी कारित की गई।
मामला यह है कि गणेश धर्मकांटे के पास अजमेर रोड ब्यावर हाल निवासी मालियान पंचायत के पास मोतीपुरा बाडिया ब्यावर निवासी मंजू गहलोत पत्नी आनंदसिंह गहलोत ने आनंदसिंह, हरीश, गजानंद, श्रवण, पुष्पा, सरोज, सुरभि आदि के विरुद्ध एक मुकदमा पुलिस थाना सिटी ब्यावर में दर्ज कराया। मंजू गहलोत ने एक फिर उपरोक्त मुलजिमों के विरुद्ध दर्ज कराई
एफआईआर में मंजू गहलोत ने बताया कि 14 मई 2024 को दिन में करीब तीन से चार बजे अपनी साड़ी की दुकान आनंद टावर, अजमेर रोड पर स्थित बैठी हुई थी इस दौरान आनंद सिंह, हरीश, गजानन, श्रवण, पुष्पा, सरोज, सुरभि आदि एकराय होकर मंजू से दुकान पर आने बाबत गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर मारपीट की। जिससे मंजू के हाथों पर वह गहरी चोट के निशान बन गए और धक्कामुक्की एवं मारपीट करते हुए दुकान से बाहर निकाल दिया तथा मुलजिमगणों ने मंजू गहलोत को जान-माल की धमकियां दी।
जिस पर मंजू गहलोत ने मुलजिमों के विरुद्ध लिखित तहरीर रिपोर्ट पेश कर मारपीट, छेड़छाड़ व विभिन्न धाराओं में एफआईआर पुलिस थाना ब्यावर सिटी में दर्ज कराई जिसपर पुलिस अनुसंधान कर रही है और मंजू को आई हाथों में व शारीरिक छोटों का इलाज राजकीय अमृतकौर जिला अस्पताल में सीसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टर की देखरेख में इलाज हो रहा है।
मंजू गहलोत, पीड़िता
गणेश धर्मकांटे के पास, अजमेर रोड ब्यावर। हाल निवासी मालियान पंचायत के पास मोतीपुरा बाडिया ब्यावर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें