ऑपरेशन रोमियो के तहत एक गैरसायल को धारा 107,151 सीआरपीसी में किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Under-Operation-Romeo-a-criminal-was-arrested-under-Section-107-151-CrPC |
ऑपरेशन रोमियो के तहत एक गैरसायल को धारा 107,151 सीआरपीसी में किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 25 मई 2024 ) जालोर जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली जालोर द्वारा आज दिनांक 25.05.2024 को छात्राओं पर ग़लत टिप्पणीया करने पर एक गैरसायल को धारा 107,151 सीआरपीसी में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल जांच जारी है।
जालौर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी जसवन्तसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी, जालोर के सुपरविजन में श्री जसवंतसिंह थानाधिकारी कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा आज दिनांक 25.05.2024 को कस्बा जालोर में सिरे मंदिर रोड पर एक युवक हितेश कुमार पुत्र श्री जेठाराम जाति घांची उम्र 23 साल निवासी पुराना गैस गोदाम जालोर पुलिस थाना कोतवाली जालोर द्वारा बालिकाओं/छात्राओं पर टिप्पणीया करने, फबतीया कसने व ताक झाक करने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री जसंवतसिंह थानाधिकारी,
2. श्री राजाराम हैडकानि 93,
3. श्री जयराम कानि 83,
4श्री रविन्द्रसिंह कानि 307,
5. श्री मुकेश कुमार चालक कानि 1151 पुलिस थाना कोतवाली जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें