1.15 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त कर 01 मुलजिम को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Vehicle-used-in-smuggling-motorcycle-seized |
तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त - Vehicle used in smuggling, motorcycle seized
जालौर ( 28 मई 2024 ) JALORE NEWS जालोर पुलिस ने नशे के विरूद्ध की फिर कार्यवाही किया गया है जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना नोसरा द्वारा आज दिनांक 27.05.2024 को गश्त दौराने के दौरान 1.15 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त करके 01 मुलजिम को गिरफ्तार किया गया है। और साथ ही साथ में तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त किया गया है ।
नौसरा पुलिस थानाधिकारी गुमानसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौरव अमरावत वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन में श्री गुमानसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना नोसरा मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.05.2024 को दौराने गश्त सरहद बावडी से आरोपी दशरथसिंह पुत्र जालमसिंह जाति राजपुत (इन्दा) उम्र 35 साल निवासी राखाणा पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली के कब्जे से अवैध डोडा पोस्त वजन 1.150 किलोग्राम मय मोटरसाईकिल आरजे 22 वीएस 7329 जब्त कर मुलजिम दशरथसिंह को मौके पर कार्यावाही कर गिरफ्तार किया गया। मुलजिम के विरूद्ध मुकदमा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान श्री रामप्रतापसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आहोर द्वारा किया जा रहा है ।
पुलिस टीमः
श्री गुमानसिह उ.नि.पु. थानाधिकारी,
श्री दरियाव खां हैडकानि 253,
श्री भजनलाल कानि 617,
श्री ओमप्रकाश कानि 1137,
श्री अशोक कुमार कानि 969 एवं श्री मोहनलाल कानि 641 पुलिस थाना नोसरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें