पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह को लेकर जालौर में संगोष्ठी का आयोजन - JALORE NEWS
Seminar-organized-in-Jalore-for-Prithviraj-Chauhan-birth-anniversary-celebrations |
पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह को लेकर जालौर में संगोष्ठी का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 28 मई 2024 ) JALORE NEWS सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858 जयंती समारोह जो 7 जून 2024 को प्राप्त 10:00 बजे अहिछत्रपुर दुर्ग नागौर में होने जा रही है। इस जयंती की तैयारी को लेकर मंगलवार के दिन श्री विरमदेव राजपूत छात्रावास में सम्राट पृथ्वीराज चौहान संस्थान जोधपुर के संयोजक श्यामसिंह सजाडा के सानिध्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया।
विचार गोष्ठी में सम्राट पृथ्वीराज की श्रेष्ठ शासन व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम को सुमेरसिंह धानपुर, भवानीसिंह धंधीया, दशरथसिंह सेदरिया, भंवरसिंह नारनाडी,चंदनसिंह साडन सहित राजपूत समाज की विभिन्न संस्थाओं के वक्ताओं ने संबोधित किया।
जयंती समारोह एवं संस्थान के कोषध्यक्ष चंद्रपालसिंह ने नागौर में होने जा रहे जयंती कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जालौर जिले से इस कार्यक्रम में क्षत्रिय बंधुओ को भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षत्रिय समाज के वक्ताओं ने पृथ्वीराज चौहान, विरमदेव सोनीगरा, दुर्गादास, बल्लूजी चापावत आदि चरित्र के इतिहास को प्रेरणा के रूप में अपनाने की बात कही तथा सजग नहीं रहने पर विभिन्न इतिहास पुरुषो को अन्य जातियों का बताने और इतिहास के विकृतिकरण का विरोध किया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती को लेकर हुए इस कार्यक्रम में मंगलसिंह, गणपतसिंह भवरानी, गणपतसिंह सराना, शंभूसिंह सराना, नरेंद्रसिंह रायथल, कुंदनसिंह बोकड़ा, दुर्जनसिंह राजीकावास, विक्रमसिंह देसु, गंगासिंह सजाडा, ओंकारसिंह भवरानी, छात्रावास अधीक्षक अर्जुनसिंह एवं राजपूत विरमदेव छात्रावास के विद्यार्थी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें