कार्यक्रम में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक - JALORE NEWS
The-next-phase-of-the-Vitamin-A-program-will-be-run-from-29-May-to-29-June-2024 |
29 मई से 29 जून 2024 तक चलाया जाएगा विटामिन ए कार्यक्रम का अगला चरण - The next phase of the Vitamin A program will be run from 29 May to 29 June 2024
जालोर ( 28 मई 2024 ) JALORE NEWS जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण के तहत बच्चों को बीमारी और कमजोरी से बचाने के लिए विटामिन ’’ए’’ की खुराक पिलाई जाएगी। विटामिन ए की कमी के कारण बच्चो पर पडने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिये चिकित्सा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से 29 मई से 29 जून 2024 तक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि बच्चो में विटामिन-ए की कमी से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिये चिकित्सा विभाग एवं महिला एवं ंबाल विकास विभाग द्वारा विटामिन ए कार्यक्रम का अगला चरण 29 मई से 29 जून 2024 तक इस विशेष कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा। इसमें निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत विटामिन ’’ए’’ की खुराक पिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रो एवं सभी जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी एवं स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।
9 महीने से 5 साल उम्र के बच्चे रहेंगे शामिल
सीएमएचओ डा. भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी में दर्ज कुपोषित बच्चों के अलावा 9 महीने से 5 साल तक के सभी बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए अलग से कोई विशेष कैटेगरी जारी नहीं की गई है। सभी बच्चों को इसके लिए पात्र माना गया है। आशा सहयोगिनी द्वारा घर घर जाकर विटामिन ए की खुराक के लिये बच्चों की पहचान कर संबधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी की मौजूदगी में विटामिन ’’ए’’ की खुराक पिलाएगी। इसके अलावा जिला अस्पताल एवं जिले के समस्त सीएचसी, पीएचसी, एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जन जागरूकता के भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
उन्होने बताया कि विटामिन ’’ए’’ की खुराक देने के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चों में अलग-अलग मात्रा तय की गई है। नौ माह से एक साल तक के बच्चों को विटामिन ए बोतल के साथ उपलब्ध चम्मच से आधा चम्मच यानी 1 एमएल, एक साल से उपर व 5 साल तक की उम्र के बच्चों को 2 एमएल दवा का डोज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र के हिसाब से शरीर में आवश्यकता कम और ज्यादा होती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें