भू-माफिया द्वारा काया मन्दिर को क्षति पहुँचाने का प्रयास, कार्रवाई की मांग
Attempt-by-land-mafia-to-damage-Kaya-temple-demand-for-action |
भू-माफिया द्वारा काया मन्दिर को क्षति पहुँचाने का प्रयास, कार्रवाई की मांग
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
उदयपुर / भीनमाल ( 28 मई 2024 ) निकटवर्ती जैन तीर्थं काया स्थित राजेन्द्र-शान्ति विहार जैन मन्दिर को भू-माफिया द्वारा क्षति पहुँचाने की दृष्टि से कुप्रयास किया जा रहा है ।
मन्दिर ट्रस्ट की ओर से इसकी लिखित शिकायत जिला कलेक्टर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दी गई । जिसके परिणाम स्वरूप अधिकारियों ने मौके पर जानकारी लेते हुए भू-माफिया द्वारा अवैध निर्माण को रोका गया । परन्तु भू माफिया द्वारा पुन: अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
मिडिया प्रभारी कुलदीप प्रियदर्शी ने बताया कि जैन मन्दिर से सटे हुए भूखण्ड जो 30 फीट गहरा था, उसको भू-माफिया ने पूर्व में खरीदा था । नियमानुसार उक्त भूखण्ड पर पॉंच वर्ष में निर्माण कार्य करना था और नहीं करने पर यह भूखण्ड स्वतः राजकीय सम्पत्ति घोषित हो जायेगी । परन्तु लालच में आकर उस भूखण्ड पर पिछले 15 वर्षों से कोई निर्माण कार्य नहीं किया । जब राजकीय सम्पत्ति हो जाने के बाद अब 30 फीट गहरे खड्डे को भरकर पानी की निकासी को भी रोकते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ किया, जो गैरकानूनी है । मन्दिर ट्रस्ट ने भी पानी की निकासी को बरकरार रखते हुए पूर्व में ही जमीन के नीचे पाईप डलवाकर नियमानुसार निर्माण कार्य किया । वर्तमान में भू-माफिया के भूखण्ड में पानी की निकासी नहीं होने से बरसात का व अन्य पानी मन्दिर परिसर को क्षति पहुँचा रहा है ।
कहते हैं कि ‘जात से जात गंगाजी नहीं जाती’ इसे सार्थक करते हुए भू-माफिया जो स्वयं जैन होकर अपने ही जिन मन्दिर परिसर को क्षतिग्रस्त करने पर चन्द सिक्कों के खातिर तैयार हो गया । इस संबंध में उच्चाधिकारियों को मामला अवगत कराया कर कार्यवाही की मांग की गई है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें