एमसीएच, ट्रॉमा सेंटर के नर्सेज ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए - JALORE NEWS
Nurses-of-MCH-and-Trauma-Centre-installed-bird-feeders |
एमसीएच, ट्रॉमा सेंटर के नर्सेज ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए - JALORE NEWS
जालोर ( 11 मई 2024 ) JALORE NEWS नर्सेज सप्ताह के अंतर्गत गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की प्रेरणा से चिकित्सा संयुक्त समन्वय समिति जालौर ने एमसीएच, ट्रॉमा सेंटर में शनिवार को एमसीएच प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नैनमल परमार, डॉ. कमला भारती, डॉ.मुकेश चौधरी की उपस्थिति में तेज गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए परिंडे लगाए गए । तथा सभी ने पक्षियों के पीने के पानी को रोजाना परिंडे में डालने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम संयोजक शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि प्रदेश भर में तेज गर्मी के चलते मूक पशु पक्षियों के लिए पानी व चुग्गा दाने की व्यवस्था करने को लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव द्वारा निर्देश प्रदान किए गए हैं जिसको लेकर चिकित्सा संयुक्त समन्वय समिति जालोर द्वारा नर्सेज सप्ताह के अंतर्गत एमसीएच, ट्रॉमा परिसर में विभिन्न जगह पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए
वही सभी नर्सेज ने नियमित पानी की उपलब्धता परिंडे में करने का संकल्प लिया वही सभी ने संकल्प लिया कि जहां जहां पक्षियों की आवाजाहि अधिक रहती है वहां पेड़ों पर आवश्यकता अनुसार परिंडे एवं चुग्गा पात्र की व्यवस्था करेंगे एमसीएच , ट्रॉमा परिसर में लगे पेड़ों पर परिंडे लगाकर अन्य लोगों को भी पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया गया और गर्मी के मौसम में पक्षियों को बचाने के लिए लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक परिंडे लगाकर इन मूक पक्षियों की सेवा करे तेज गर्मी में पक्षी पानी के लिए इधर-उधर घूमते रहते हैं तथा उनके लिए अपने-अपने घरों पर और अन्य स्थान पर परिंडे जरूर लगाए एमसीएच सेंटर के महिला नर्सेज ने भी कार्यकर्म में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती , गुलजार अली ,विरमाराम राणा , किशोर कुमार, राजकुमार,गौतम कुमार , करण कुमार, राधेश्याम ,सलीम खान , के साजिद मंजू भाग्यवंती कविता रिचा कपिल सुनीता रवीना सुशीला बाई ,जोगाराम, हनुमान किसनआदि मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें